नयी दिल्ली: तेदेपा सांसदों ने कृष्णा नदी जल विवाद प्राधिकार के मामले में अंतिम फैसले पर पार्टी प्रतिनिधिमंडल को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलने के लिए समय नहीं दिए जाने पर पीएमओ के खिलाफ मंगलवार को प्रधानमंत्री निवास के सामने प्रदर्शन किया.
तेदेपा के छह सांसदों ने कृष्णा जल मुद्दे पर विचार विमर्श के लिए समय नहीं दिए जाने पर पीएमओ के खिलाफ नारेबाजी की. तेदेपा सांसद नमा नागेश्वर राव ने कहा, ‘’कृष्णा जल मुद्दे पर विचार विमर्श के लिए समय नहीं देने पर हमने प्रधानमंत्री निवास के सामने प्रदर्शन किया. हमें पुलिस ने हिरासत में लिया और दो घंटों बाद छोड़ दिया.’’