भिवंडी में इमारत गिरी, सात लोग निकाले गये
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे भिवंडी इलाके में आज तड़के एक दो मंजिली इमारत ढह गयी. जिसमें10से 12 लोगों के फंसे होने की खबर सामने आ रही है. घटनाकेबाद से अब तक मलबे से सात लोगों कोबाहर निकाला गया है. स्थानीय प्रशासन मलबे में फंसे शेष लोगों को निकालने की कोशिश में […]
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे भिवंडी इलाके में आज तड़के एक दो मंजिली इमारत ढह गयी. जिसमें10से 12 लोगों के फंसे होने की खबर सामने आ रही है. घटनाकेबाद से अब तक मलबे से सात लोगों कोबाहर निकाला गया है. स्थानीय प्रशासन मलबे में फंसे शेष लोगों को निकालने की कोशिश में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक आज सुबह भिवंडी इलाके में इमारत ढहगयी. इसमें 10 से 12 लोगों के फंसेहोने की सूचना है. प्रशासन की मददसेशुरूआत में दो लोगों को बचाया गया. बाद में अन्य पांच लोगों को भी मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. जबकि अभी भी तीन-पांच लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. बचाव का काम जारी है. हालांकि इमारत गिरने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. लेकिन बताया जा रहा है कि इमारत बहुत पुरानी थी जिसकी वजह सेभी यह गिर सकती है. वहीं, प्रशासन इमारत के मलबे में फंसे लोगों को निकालने की लगातार कोशिश कर रही है.