17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DDCA पर सुब्रमण्यम का डोभाल को खत : बनानी है SIT, दीजिए 4-5 अफसर

नयी दिल्ली : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा डीडीसीए मामले की जांच के लिए बनायी गयी गोपाल सुब्रमण्यम जांच आयोग ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को पत्र लिख कर आयोग के लिए अधिकारियों व आवश्यक कर्मियों की मांग की है. अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि उन्हें इस मामले की जांच के […]

नयी दिल्ली : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा डीडीसीए मामले की जांच के लिए बनायी गयी गोपाल सुब्रमण्यम जांच आयोग ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को पत्र लिख कर आयोग के लिए अधिकारियों व आवश्यक कर्मियों की मांग की है. अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि उन्हें इस मामले की जांच के लिए सीबीआइ, आइबी व दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की जरूरत है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि वे इसके लिए एक एसआइटी गठित करना चाहते हैं.

सुब्रमण्यम ने इस संबंध में समाचार एजेंसी एएनआइ से कहा है कि आयोग इस मामले में एक एसआइटी का गठन कर सकता है, जिसके लिए मैंने सीबीआइ, आइबी व दिल्ली पुलिस से तीनों से चार से पांच अधिकारियों की मांग की है.

मालूम हो कि गोपाल सुब्रमण्यम देश के जाने माने कानूनविद हैं और कई चर्चित मामलों से संबद्ध रहे हैं. निर्भया गैंगरेप कांड, संसद हमला, राजीव गांधी हत्याकांड आदि मामलों से वे जुड़े रहे हैं. कल ही दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया था कि गोपाल सुब्रमण्यम ने एक दिन पहले यानी 27 तारीख को पदभार संभाला है और आयोग के लिए आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की गयी हैं.वे पूर्व सॉलिसिटर जनरल भी हैं.

उल्लेखनीय है कि डीडीसीए मामले में वित्तमंत्री अरुण जेटली की भूमिका पर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार लगातार हमला बोलती रही है. भाजपा के कद्दावर नेता जेटली 1999 से 2013 तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे हैं और उस दौरान कथित रूप से हुई अनियमितता का जिम्मेवार आप प्रमुख व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेटली को ही बता रहे हैं.

केजरीवाल के आरोप

दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में भारी गड़बड़ी होने का आरोप टीम केजरीवाल लगाती रही है. इसके लिए एक अधिकारी के माध्यम से दिल्ली सरकार ने एक आरंभिक रिपोर्ट भी तैयार करायी है. हालांकि उसमें वित्तमंत्री अरुण जेटली के नाम का सीधे उल्लेख नहीं है, लेकिन गड़बड़ियों उसी दौरान हुईं हैं, जब उनके हाथ डीडीसीए की कमान थी. जेटली ने खुद पर लगाये गये आराेपों के खिलाफ टीम केजरीवाल पर 10 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा भी किया है.

कीर्ति आजाद के आरोप

डीडीसीए में कथित गड़बड़ियों की बात भाजपा के सांसद कीर्ति झा आजाद पिछले नौ सालों से उठाते रहे हैं. पिछले दिनों उनके द्वारा इस मामले में अरुण जेटली पर निशाना साधे जाने के बाद पार्टी ने पहले उन्हें हिदायत दी, पर उनके तेवर नरम नहीं होने पर उन्हें निलंबित कर दिया है. कीर्ति ने अब इस मामले में सीबीअाइ जांच की भी मांग उठायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें