पुणे: इन्फोसिस कैंपस में महिला से रेप, दो गिरफ्तार
पुणे : बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी इन्फोसिस के पुणे स्थित कार्यालय परिसर में एक महिला के साथ बलात्कार की खबर सामने आयी है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने आज यह खबर दी. एएनआई के अनुसार महिला के साथ कंपनी के फेज वन कैंपस में 27 दिसंबर को दुष्कर्म किया गया था.दुष्कर्म का आरोपी हाउसकीपिंग स्टॉफ […]
पुणे : बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी इन्फोसिस के पुणे स्थित कार्यालय परिसर में एक महिला के साथ बलात्कार की खबर सामने आयी है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने आज यह खबर दी. एएनआई के अनुसार महिला के साथ कंपनी के फेज वन कैंपस में 27 दिसंबर को दुष्कर्म किया गया था.दुष्कर्म का आरोपी हाउसकीपिंग स्टॉफ है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला कैंटीन में कैशियर के पद पर कार्यरत थी. उसके साथ दो लोगों ने कैंटीन में ही बलात्कार किया. दुष्कर्म के इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह रात को अपनी शिफ्ट समाप्त कर घर जाने की तैयारी में थी, तभी यह घटना घटी.
घटना पर अधिकारिक रूप से बयान देते हुए इन्फोसिस की ओर से कहा गया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं. साथ ही पुलिस के साथ ही मामले पर कड़ी नजर रखे हुए है. पुलिस को जांच में पूरा सहयोग दिया जायेगा. सुरक्षा के उपायों को कठोरता से लागू किया जायेगा और दुष्कर्म जैसी घटना के दोषी को बख्शा नहीं जायेगा, चाहे वे कॉंन्ट्रेक्ट पर नियुक्त किये स्टॉफ ही क्यों ना हों. इन्फोसिस की ओर से कहा गया कि घटना पर नीतियों के अनुसार हम आवश्यक कदम उठा रहे हैं. गौरतलब है कि इन्फोसिस देश की प्रतिष्ठित कंपनी है. नारायण मूर्ति इंफोसिस के संस्थापक सदस्य में से एक हैं.
FLASH: Woman allegedly raped in Infosys campus in Pune
— ANI (@ANI) December 29, 2015
The woman was allegedly raped on December 27 by a housekeeping staff member in Infosys phase 1 campus in Pune
— ANI (@ANI) December 29, 2015
Two people have been arrested in connection with the alleged rape of a woman in Infosys campus in Pune
— ANI (@ANI) December 29, 2015