26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ISI के लिए जासूसी करने वाला वायुसेना का पूर्व अधिकारी चार दिन की रिमांड पर

भटिंडा : पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार पूर्व वायुसेना अधिकारी की आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट ने उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.दिल्ली क्राइम ब्रांच ने आज मंगलवार को उसे पंजाब के भटिंडा से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार हुए आरोपी की […]

भटिंडा : पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार पूर्व वायुसेना अधिकारी की आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट ने उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.दिल्ली क्राइम ब्रांच ने आज मंगलवार को उसे पंजाब के भटिंडा से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार हुए आरोपी की पहचान एयरफोर्स के पूर्व अफसर रणजीत सिंह के रूप में हुई .

एयरफोर्स के सूत्रों ने इस संबंध में कहा है कि उसे सेवा से बरखास्त कर दिया गया था और उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. वह भटिंडा एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात था और उसे वहीं से गिरफ्तार किया गया है.पिछले तीन चार महीनों से उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. गिरफ्तारी के बाद उसे आज पटियाला हाउस कोर्ट लाया गया है.

Was monitoring activities of Airman Ranjit,was dismissed from service and handed over to police yesterday: IAF sources on suspected ISI spy

— ANI (@ANI_news) December 29, 2015

कल भी पोखरण से हुई थी एक गिरफ्तारी

मालूम हो कि इससे पहले सोमवार को भी उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान के जोधपुर से एक सेना के पूर्व जवान को पकड़ा है. उस पर भी आइएसआइ के लिए जासूसी करने का आरोप है. आरोप है कि परमाणु परिक्षण स्थल पोखरण में जासूसी करता था. साथ ही उस व्‍यक्ति पर भारतीय सेना की गुप्त सूचनाएं पड़ोसी देश पाकिस्तान भेजने का आरोप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें