दिल्‍ली चुनाव : वोट के पहले 149 कार्टन शराब, 26 लाख रुपये जब्त

नयी दिल्ली : दिल्ली में मतदान के लिए महज कुछ ही घंटे बचे हुए हैं वहीं पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के अलग अलग हिस्सों से 149 कार्टन शराब और 26 लाख रुपये से ज्यादा नकदी बरामद की है. उड़नदस्ते और आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस ने बदरपुर, कल्याणपुरी, सराय रोहिल्ला, बिंदापुर, न्यू अशोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2013 8:21 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली में मतदान के लिए महज कुछ ही घंटे बचे हुए हैं वहीं पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के अलग अलग हिस्सों से 149 कार्टन शराब और 26 लाख रुपये से ज्यादा नकदी बरामद की है.

उड़नदस्ते और आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस ने बदरपुर, कल्याणपुरी, सराय रोहिल्ला, बिंदापुर, न्यू अशोक नगर, नरेला, सीताराम बाजार और आनंद पर्वत जैसे इलाकों में राजनीतिक दलों की ओर से बांटे जाने वाले शराब कार्टन को जब्त किया.

पहली घटना में पुलिस को सोमवार रात आनंद पर्वत इलाके में एक फ्लैट में शराब संग्रहित करने की सूचना मिली. पुलिस वहां पहुंची तो घर बंद था. ताला तोड़ने के बाद घर से 43 कार्टन शराब बरामद की गयी जिसमें 2004 क्वाटर्स शराब की बोतलें थी. एक अन्य घटना में दयाबस्ती इलाके में झुग्गी में एक घर से करीब 60 लीटर शराब बरामद की गयी.

Next Article

Exit mobile version