गिलानी ने किया कश्मीर में नये साल के जश्न का विरोध
श्रीनगर : हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धडे के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी ने कहा कि लोगों को नववर्ष के जश्न में हिस्सा नहीं लेना चाहिए क्योंकि यह कश्मीर की समृद्ध संस्कृति के विरुद्ध है. उन्होंने कहा, ‘‘नये साल के जश्न के नाम पर हम पर जो थोपा जा रहा है उसका हमारे समृद्ध सामाजिक […]
श्रीनगर : हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धडे के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी ने कहा कि लोगों को नववर्ष के जश्न में हिस्सा नहीं लेना चाहिए क्योंकि यह कश्मीर की समृद्ध संस्कृति के विरुद्ध है.
उन्होंने कहा, ‘‘नये साल के जश्न के नाम पर हम पर जो थोपा जा रहा है उसका हमारे समृद्ध सामाजिक मूल्यों एवं परंपराओं से कोई लेना देना नहीं है.’ गुलमर्ग में और कश्मीर के अन्य क्षेत्रों में नववर्ष की पूर्व संध्या पर प्रस्तावित कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए गिलानी ने कहा कि लोगों विशेषकर युवाओं को अपने धार्मिक सांस्कृतिक एवं नैतिक मूल्यों का पालन करना चाहिए.