सूरत :नगर के अपने आश्रम में एक महिला के यौन उत्पीड़न के आरोपी एवं आसाराम का बेटा नारायण साईं आज दिल्ली से यहां लाया गया.सूरत पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि नारायण साईं के पास सात हजार करोड़ की संपत्ति है. पुलिसनेआज शाम 6 बजे नारायण साईं को सूरत कोर्ट में पेश किया. पुलिस नारायण साईं की संपत्ति की जांच ईडी और आयकर विभाग से करने को कहेगी. नार्को और ब्रेन मैपिंग भी पुलिस करवा सकती है.
नगर पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बताया, ‘‘हिरासत में लिए गए नारायण साईं को उसके सहयोगियों के साथ आज सुबह सूरत लाया गया.’’ साई और उसके सहयोगियों को हिरासत में लेने के लिए आज अदालत में पेश किया जाएगा.
तकरीबन दो महीने से गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे साईं को दिल्ली पुलिस ने कल दिल्ली-हरियाणा सीमा पर उसके दो सहयोगियों पीएसओ कौशल ठाकुर उर्फ हनुमान (29) और ड्राइवर रमेश मल्होत्र (27) के साथ गिरफ्तार किया गया.
राष्ट्रीय राजधानी की रोहिणी की मजिस्ट्रेट अदालत ने कल साईं और उसके दो सहयोगियों को गुजरात पुलिस को 24 घंटे का ट्रांजिट रिमांड पर सौंपा था.