लश्‍कर के निशाने पर मोदी, देश में घुसे आतंकी

नयी दिल्‍ली : नये साल का जश्‍न फीका हो सकता है. खुफिया विभाग ने एक रिपोर्ट जारी कर जानकारी दी है कि दर्जनों की संख्‍या में लश्‍कर के आतंकी देश में घुसपैठ करने में कामयाब हो गये हैं. आतंकी देश में 26/11 जैसे हमलों को अंजाम दे सकते हैं. एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 7:57 AM

नयी दिल्‍ली : नये साल का जश्‍न फीका हो सकता है. खुफिया विभाग ने एक रिपोर्ट जारी कर जानकारी दी है कि दर्जनों की संख्‍या में लश्‍कर के आतंकी देश में घुसपैठ करने में कामयाब हो गये हैं. आतंकी देश में 26/11 जैसे हमलों को अंजाम दे सकते हैं. एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों अफगानिस्‍तान दौरे से लौटते हुए अचानक पाकिस्‍तान पहुंचकर शांति का संदेश दिया वहीं दूसरी ओर पाकिस्‍तान में पनपा लश्‍कर-ए-तैयबा भारत में आतंकी हमलों की साजिश में लगा हुआ है.

रिपोर्ट के अनुसार आतंकियों के निशाने पर दिल्‍ली है. दिल्‍ली का संसद भवन, आर्मी हेडक्‍वार्टर और पीएम नरेंद्र मोदी आतंकियों के निशाने पर हैं. लश्‍कर के आतंकी रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बना सकते हैं. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार लश्‍कर के करीब 18 से 20 आतंकी भारत में घुस आये हैं. पीएम मोदी के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने पहले भी कई बार अलर्ट जारी किया है.

6 दिसंबर को दिल्ली पुलिस की एक एफआईआर में भी खुलासा हुआ था कि लश्कर दिल्ली में हमले की साजिश रच रहा है. उसके निशाने पर मोदी के अलावा कई वीवीआईपी हैं. खबरों के अनुसार आतंकी पीओके की ओर से जम्‍मू-कश्‍मीर के रास्‍ते देश में घुसने में कामयाब हुए हैं. आतंकी भीड़भाड़ वाले इलाकों में आत्‍मघाती हमले कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version