पतंजलि उत्पादों के खिलाफ जारी किया फतवा

चेन्नई : तमिलनाडु के एक मुस्लिम संगठन ने योग गुरु बाबा रामदेव के उन पतंजलि उत्पादों के खिलाफ ‘फतवा’ जारी किया है जो गाय के मूत्र से बनते हैं. संगठन का कहना है कि उनका प्रयोग इस्लाम में ‘हराम’ माना जाता है. तमिलनाडु थोवीड जमात (टीएनटीजे) ने कहा कि पतंजलि के प्रसाधन, दवाओं और खाद्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 9:08 AM

चेन्नई : तमिलनाडु के एक मुस्लिम संगठन ने योग गुरु बाबा रामदेव के उन पतंजलि उत्पादों के खिलाफ ‘फतवा’ जारी किया है जो गाय के मूत्र से बनते हैं. संगठन का कहना है कि उनका प्रयोग इस्लाम में ‘हराम’ माना जाता है. तमिलनाडु थोवीड जमात (टीएनटीजे) ने कहा कि पतंजलि के प्रसाधन, दवाओं और खाद्य उत्पादों में गाय के मूत्र का प्रयोग ‘मुख्य तत्व’ के रूप में किया जाता है जो खुले बाजार के साथ ही ऑनलाइन भी उपलब्ध है.

टीएनटीजे ने विज्ञप्ति जारी कर कहा, ‘मुस्लिमों की मान्यता के मुताबिक गाय का मूत्र हराम है जिसका प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए. इसलिये टीएनटीजे फतवा जारी करता है कि पतंजलि के उत्पाद हराम हैं.’ इसने कहा कि फतवा यह सुनिश्चित करने के लिए जारी हो रहा है कि इस तरह के उत्पाद मुस्लिम उपयोग नहीं करें जो उत्पाद के तत्वों के बारे में जागरुकता की कमी के कारण रोजाना इसका उपयोग करते हैं.

Next Article

Exit mobile version