नौसेना ने बराक-8 मिसाइल का सफल परीक्षण किया

मुंबई : अपनी हवाई रक्षा क्षमता में एक बडी छलांग लगाते हुए भारतीय नौसेना ने आज सतह से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की बराक-8 मिसाइल (एलआर-एसएएम) का आईएनएस कोलकाता से सफल परीक्षण किया. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि अरब सागर में चल रहे नौसैन्य अभ्यास के दौरान कल और आज उच्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 1:07 PM

मुंबई : अपनी हवाई रक्षा क्षमता में एक बडी छलांग लगाते हुए भारतीय नौसेना ने आज सतह से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की बराक-8 मिसाइल (एलआर-एसएएम) का आईएनएस कोलकाता से सफल परीक्षण किया. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि अरब सागर में चल रहे नौसैन्य अभ्यास के दौरान कल और आज उच्च गति वाले लक्ष्यों पर दो मिसाइलें दागी गयीं. प्रवक्ता ने बताया कि अपने हितों से जुडे क्षेत्र में अपनी ताकत का प्रदर्शन करने में सक्षम बल के रुप में भारतीय नौसेना के रुपांतरण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है.

बराक-8 मिसाइल भारत और इस्राइल के संयुक्त उपक्रम के तहत विकसित की गयी है. इस्राइली पोतों से इसके दो परीक्षण सफलतापूर्वक किये जा चुके हैं और यह पहली बार है जब परीक्षण भारतीय पोत से किया गया है. बराक-8 मिसाइल फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट, हेलीकॉप्टरों और ड्रोन जैसे कम से लंबी दूरी तक के विभिन्न हवाई खतरों से रक्षा के लिए डिजाइन की गयी है.

इसमें अत्याधुनिक मल्टी मिशन रडार, द्विमार्गी डाटा लिंक और एक सुगम कमान तथा नियंत्रण प्रणाली है जो इसे दिन और रात में तथा सभी मौसमों में एक साथ कई लक्ष्यों को ध्वस्त कर डालने में सक्षम बनाती है. मिसाइल प्रणाली का विकास संयुक्त रूप से आईएआई, डीआरडीओ और इस्राइल के एडमिनिस्‍ट्रेशन फॉर डेवलपमेंट ऑफ वेपंस एंड टेक्नोलॉजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर, एल्टा सिस्टम्स, राफेल तथा अन्य कंपनियों द्वारा किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version