19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कठिन त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी शीला दीक्षित

नयी दिल्ली : अपने राजनैतिक करियर के सबसे कठिन मुकाबले का सामने करने वाली और दिल्ली की तीन बार बनने वाली मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज कहा कि वह चुनाव परिणाम का इंतजार कर रही हैं. इस सीट पर कांग्रेस, भाजपा के साथ आम आदमी पार्टी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. शीला ने […]

नयी दिल्ली : अपने राजनैतिक करियर के सबसे कठिन मुकाबले का सामने करने वाली और दिल्ली की तीन बार बनने वाली मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज कहा कि वह चुनाव परिणाम का इंतजार कर रही हैं. इस सीट पर कांग्रेस, भाजपा के साथ आम आदमी पार्टी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. शीला ने कहा कि वह चुनाव परिणाम का इंतजार कर रही हैं. जब फोटोग्राफरों ने उनके आवास पर विजय चिन्ह प्रदर्शित करने को कहा तब उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह आप के संभावित प्रभाव से चिंतित हैं, शीला ने कहा, नहीं. 75 वर्षीय शीला के नेतृत्व में कांग्रेस ने लगातार तीन बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की.उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले 15 वर्षों के दौरान समावेशी विकास सुनिश्चित करने का काम किया है और उम्मीद जतायी कि लोग उन्हें एक बार और सेवा का मौका देंगे. शीला ने कहा, मैं चुनाव पूरे विश्वास के साथ लड़ रही हूं. हमने सतत विकास सुनिश्चित की है. हमने समावेशी विकास के एजेंडे का अनुसरण किया है. हमने दिल्ली को सर्वश्रेष्ठ शहर बनाया है.

शीला ने कहा, विपक्ष बड़े बड़े दावे कर रहा है और हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन दिल्ली के लोग हमारे कामकाज के बारे में जानते हैं. मेरा मानना है कि वे इस बात पर विचार करते हुए वोट डालेंगे कि उनके लिए क्या अच्छा है.राजनीतिक पटल पर अरविंद केजरीवाल के आने से चुनावी मुकाबले का स्वरुप बदल गया है और यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि यह नयी पार्टी चुनावी रंग खराब करने वाली होगी या कुछ सीट जीत भी सकेगी जैसा कि कुछ चुनानी विश्लेषकों ने भविष्यवाणी की है.

शीला दीक्षित पिछले 15 वर्षों से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं और उनके विकास के मॉडल को क्षेत्र में कड़ी परीक्षा का सामना करना पड़ रहा है जहां के 1.18 लाख मतदाताओं में 60 प्रतिशत सरकारी कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें