मंगल यान 9.25 लाख किलोमीटर तक फैले धरती के प्रभाव क्षेत्र से बाहर
बेंगलूर : भारत के पहले मंगल अभियान के तहत मंगल यान लाल ग्रह की अपनी 10 महीने लंबी यात्र के क्रम में करीब 9 लाख 25 हजार किलोमीटर तक फैले धरती के प्रभाव क्षेत्र से बाहर हो गया है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो )ने बताया कि यान भारतीय समयानुसार बीती रात करीब 1 बजकर 14 […]
बेंगलूर : भारत के पहले मंगल अभियान के तहत मंगल यान लाल ग्रह की अपनी 10 महीने लंबी यात्र के क्रम में करीब 9 लाख 25 हजार किलोमीटर तक फैले धरती के प्रभाव क्षेत्र से बाहर हो गया है.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो )ने बताया कि यान भारतीय समयानुसार बीती रात करीब 1 बजकर 14 मिनट पर धरती के प्रभाव क्षेत्र से बाहर चला गया.मंगल यान ने इससे पहले 22 मिनट के अति महत्वपूर्ण ‘ट्रांस मार्स इंजेक्शन’ अभियान के तहत 1 दिसंबर को धरती की कक्षा को पार किया था.मंगल की 68 करोड़ किलोमीटर लंबी यात्र के तहत यान ने रविवार को पहले प्रयास के बाद प्रभाव क्षेत्र को पार किया था.