पत्नी की हत्या कर शव के टुकड़े कर दिए
ठाणे : ठाणे जिले के भयंदर इलाके में एक 30 वर्षीय महिला की कथित तौर पर उसके पति ने अपने फ्लैट में हत्या कर दी और उसके शव के तीन टुकड़े कर दिये. ठाणे ग्रामीण पुलिस ने आज बताया कि भयंदर के गोल्डन नेस्ट अपार्टमेंट में कल हत्या की गयी। आरोपी गिरीश पोटे :29: को […]
ठाणे : ठाणे जिले के भयंदर इलाके में एक 30 वर्षीय महिला की कथित तौर पर उसके पति ने अपने फ्लैट में हत्या कर दी और उसके शव के तीन टुकड़े कर दिये.
ठाणे ग्रामीण पुलिस ने आज बताया कि भयंदर के गोल्डन नेस्ट अपार्टमेंट में कल हत्या की गयी। आरोपी गिरीश पोटे :29: को कल रात ठाणेग्रामीण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
नवघर पुलिस स्टेशन के एपीआई सतीश शिवरकर ने बताया कि पोटे और उसकी पत्नी मधुवंती में अक्सर झगडा हुआ करता था.
मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ हुए झगडे के बाद आरोपी ने उसे चाकू मार दिया और फिर अपने फ्लैट पर उसके शव के तीन टुकड़े कर दिये.अपार्टमेंट में रहने वाले आरोपी के रिश्ते के भाई ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव के हिस्सों को बरामद किया जिन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी के रिश्ते के भाई द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरीश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी पर धारा 302 :हत्या: और 201 :साक्ष्य नष्ट करने: के तहत मामला दर्ज किया गया है.