एनएसईएल घोटाला: पुलिस ने शाह, तीन अन्य की संपत्तियां कुर्क की
मुंबई : नेशनल स्पाट एक्सचेंज(एनएसईएल )में 5,600 करोड़ रुपये के भुगतान संकट के मद्देनजर पुलिस ने इसके निदेशक जिग्नेश शाह और तीन अन्य की संपत्तियां आज कुर्क कर ली. ये सभी लोग मामले में आरोपी के तौर पर नामजद हैं. शाह के अलावा, जोसफ मैसी एवं दो अन्य लोगों की संपत्ति मुंबई पुलिस की आर्थिक […]
मुंबई : नेशनल स्पाट एक्सचेंज(एनएसईएल )में 5,600 करोड़ रुपये के भुगतान संकट के मद्देनजर पुलिस ने इसके निदेशक जिग्नेश शाह और तीन अन्य की संपत्तियां आज कुर्क कर ली. ये सभी लोग मामले में आरोपी के तौर पर नामजद हैं.
शाह के अलावा, जोसफ मैसी एवं दो अन्य लोगों की संपत्ति मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा कुर्क की गई. यह शाखा इस घोटाले की जांच कर रही है.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजवर्धन सिंह ने बताया, ‘‘ शाह, मैसी, एनएसईएल के गैर कार्यकारी चेयरमैन शंकरलाल गुरु और एमसीएक्स के पूर्व प्रबंध निदेशक श्रीकांत जावलगेकर की संपत्तियां कुर्क कर ली गई हैं. इसके साथ, हम अभी तक :आरोपी व चूककर्ताओं की: करीब 206 परिसंपत्तियों की कुर्की कर चुके हैं जिनका मूल्य 2,985.90 करोड़ रपये है.’’
उन्होंने बताया कि उपनगर जुहू में शाह का बंगला, पुणे में एक भूखंड, अरे कालोनी में रोहाउस, फाइनेंशियल टेक्नोलाजीज के 178.5 करोड़ रपये मूल्य के उनके 1.19 लाख शेयर, एक अन्य कंपनी के 51 लाख रुपये मूल्य के शेयर, 11 करोड़ रुपये की सावधि जमा और पांच डीमैट खाते कुर्क किए गए हैं.
दूसरी ओर, मैसी के दो फ्लैट और 98 लाख रपये मूल्य के एमसीएक्स के शेयर जब्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जावलगेकर के चार फ्लैट और गुरु का अहमदाबाद स्थित बंगला भी कुर्क कर लिया गया है. जांचकर्ताओं को जांच के दौरान 322 बैंक खातों में 170.97 करोड़ रुपये मिले जिन्हें जब्त कर लिया गया है.