भारतीय छात्रों के लिए अमेरिका सबसे सुरक्षित स्थल

कोयम्बटूर : अमेरिका के एक वरिष्ठ राजनयिक ने आज कहा कि विविधतापूर्ण देश होने के नाते अमेरिका छात्रों खासकर भारतीयों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान है और नस्लवाद के बारे में किसी डर की कोई जरुरत नहीं है. नस्लवाद को लेकर छात्र समुदाय की चिंताओं के बारे में पूछे जाने पर अमेरिकी वाणिज्यदूतावास, चेन्नई में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2013 3:24 PM

कोयम्बटूर : अमेरिका के एक वरिष्ठ राजनयिक ने आज कहा कि विविधतापूर्ण देश होने के नाते अमेरिका छात्रों खासकर भारतीयों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान है और नस्लवाद के बारे में किसी डर की कोई जरुरत नहीं है.

नस्लवाद को लेकर छात्र समुदाय की चिंताओं के बारे में पूछे जाने पर अमेरिकी वाणिज्यदूतावास, चेन्नई में प्रबंधक नेल्सन वू ने कहा कि लोगों को एक दो घटनाओं पर ध्यान नहीं देना चाहिए और इस नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए कि अमेरिका में छात्रों के साथ भेदभाव होता है.उन्होंने कहा कि दरअसल, अमेरिका के विश्वविद्यालय विविधता को बढावा दे रहे हैं. नस्लवाद के मुद्दे पर भारतीय छात्रों के लिए किसी चिंता की कोई जरुरत नहीं है.

वह यहां कैमफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में तीन सदस्यीय वाणिज्य दूतावास सूचना इकाई का हिस्सा थे. वू ने कहा कि जहां तक सुरक्षा की बात है, भारतीय छात्रों के लिए अमेरिका सबसे सुरक्षित स्थान है और इस बारे में चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है.

Next Article

Exit mobile version