कांग्रेस लोस चुनाव पार्टियों और विचारधाराओं के आधार पर लड़ेगी:जयराम

नयी दिल्ली : मीडिया में अगले आम चुनाव को नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी के तौर पर पेश किए जाने के बीच केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने आज कहा कि साल 2014 का लोकसभा चुनाव व्यक्तियों का नहीं बल्कि पार्टियों, विचाराधाराओं और दृष्टिकोण का होगा. जयराम ने यहां ‘एजेंडा आजतक’ कार्यक्रम में कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2013 5:07 PM

नयी दिल्ली : मीडिया में अगले आम चुनाव को नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी के तौर पर पेश किए जाने के बीच केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने आज कहा कि साल 2014 का लोकसभा चुनाव व्यक्तियों का नहीं बल्कि पार्टियों, विचाराधाराओं और दृष्टिकोण का होगा.

जयराम ने यहां ‘एजेंडा आजतक’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘साल 2014 का चुनाव व्यक्तियों का चुनाव नहीं होगा. यह पार्टियों, विचारधाराओं और दृष्टिकोण का चुनाव होगा.’’ उन्होंने कहा कि अगले चुनाव को ‘ब्यूटी कांटेस्ट’ के तौर पर देखना सही नहीं होगा. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी साल 2014 का लोकसभा चुनाव पार्टी की विचारधारा, घोषणापत्र, पार्टी के आधार पर लड़ेगी.

रमेश ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया में छाए हुए हैं. उनकी जरुर चर्चा हो रही है. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाए गए हैं, लेकिन साल 2014 में हमारी रणनीति व्यक्ति पर निर्भर नहीं होगी. हमारी रणनीति पार्टी की विचारधारा, हमने क्या किया, क्या नहीं किया इसपर आधारित रहेगी. हमारी रणनीति व्यक्ति पर नहीं बल्कि पार्टी पर आधारित रहेगी.’’

देश में औद्योगिक क्षेत्र के विकास में ठहराव आने के मुद्दे पर रमेश ने अदालतों, सीवीसी, सीबीआई और कैग को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाओं को लक्ष्मण रेखा के भीतर रहकर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘आज निर्णय लेना कठिन हो गया है. अफसरों के लिए भी और नेताओं के लिए भी.’’

Next Article

Exit mobile version