रामदेरामदेव ने कहा, प्रधानमंत्री के सबसे योग्य उम्मीदवार मोदी
नयी दिल्ली: योगगुरु बाबा राम देव ने एक फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का सबसे उपयुक्त उम्मीदवार करार देते हुए कहा है कि मोदी के पास देश को सही दिशा में ले जाने की क्षमता है. रामदेव ने आज यहां ‘एजेंडा आजतक’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘देश को सही दिशा में नरेंद्र मोदी ही ले […]
नयी दिल्ली: योगगुरु बाबा राम देव ने एक फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का सबसे उपयुक्त उम्मीदवार करार देते हुए कहा है कि मोदी के पास देश को सही दिशा में ले जाने की क्षमता है.
रामदेव ने आज यहां ‘एजेंडा आजतक’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘देश को सही दिशा में नरेंद्र मोदी ही ले जा सकते हैं. उनमें पूरी क्षमता है.’’ उनसे पूछा गया था कि वह किसे देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं. रामदेव ने धर्म के नाम पर धंधा करने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘मैं धंधा नहीं करता हूं. लोगों की सेवा कर रहा हूं. मेरा बैंक में कोई खाता नहीं हैं. हमने योग और आयुर्वेद के माध्यम से स्वदेशी की बात की है. महात्मा गांधी भी स्वदेशी की बात करते थे और वे हमारे राष्ट्रपिता हैं. मैं एक राष्ट्रपुत्र के नाते स्वदेशी के लिए काम कर रहा हूं’’
उन्होंने कहा, ‘‘काला धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं. आज मेरे खिलाफ 100 से अधिक मामले दर्ज कर दिए गए हैं. मेरी लड़ाई रुकने वाली नहीं है.’’ रामदेव ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘हमने आयुर्वेद और योग के जरिए देश एवं धर्म की सेवा की है. इन बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने देश के लोगों को लूटने तथा सांस्कृतिक रुप से गुलाम बनाने का काम किया है.’’