भाजपा सांसद मुरारीलाल के निधन पर लोकसभा अध्यक्ष ने शोक जताया
नयी दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने छत्तीसगढ़ की सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद मुरारीलाल सिंह के निधन पर आज शोक संवेदना प्रकट की.मीरा कुमार ने सांसद के शोक-संतप्त सदस्यों को अपने शोक-संदेश में कहा, ‘‘मुझे मुरारीलाल सिंह के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. अनुभवी नेता सिंह ने लोगों के कल्याण […]
नयी दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने छत्तीसगढ़ की सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद मुरारीलाल सिंह के निधन पर आज शोक संवेदना प्रकट की.मीरा कुमार ने सांसद के शोक-संतप्त सदस्यों को अपने शोक-संदेश में कहा, ‘‘मुझे मुरारीलाल सिंह के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. अनुभवी नेता सिंह ने लोगों के कल्याण के लिए गहरी प्रतिबद्धता के साथ हमेशा लोगों के उत्थान के लिए काम किया.’’ 62 वर्षीय मुरारीलाल का आज मस्तिष्काघात पड़ने के बाद एक निजी अस्पताल में निधन हो गया.
मुरारीलाल को पांच दिन पहले दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.