रायपुर: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में नगर निगम का पैसा यूनिट ट्रस्ट आफ इंडिया में निवेश करने के मामले में पुलिस ने आज महापौर को गिरफ्तार कर लिया है.कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग ने आज बताया कि जिले के चिरमिरी नगर निगम के महापौर डमरु बेहरा को आज गबन के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया.
गर्ग ने बताया कि बेहरा पर आरोप है कि उन्होंने नगर निगम के ढ़ाई करोड़ रुपए का निवेश यूटीआई में कर दिया था. नियम के अनुसार निगम का पैसा अन्य मदों में खर्च नहीं किया सकता है.
इधर चिरमिरी नगर निगम के सूत्रों के बताया कि बेहरा ने जब निगम का पैसा यूटीआई में निवेश किया था तक उनके इस फैसले का विरोध किया गया था. विरोध के बावजूद बेहरा ने यह पैसा यूटीआई में निवेश कर दिया था.