विशाखापत्तनम में हुई डकैती का सरगना मुंबई में गिरफ्तार
विशाखापत्तनम: वर्ष 2012 में यहां हुई एक सनसनीखेज डकैती के सरगना को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है और उससे करीब 220 ग्राम सोना और 5-5 लाख रुपये बरामद किए. अनीस सागीर खान (32) को दो दिन पहले मुंबई में गिरफ्तार किया गया. उस पर पिछले वर्ष यहां एक आभूषण की दुकान में डकैती […]
विशाखापत्तनम: वर्ष 2012 में यहां हुई एक सनसनीखेज डकैती के सरगना को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है और उससे करीब 220 ग्राम सोना और 5-5 लाख रुपये बरामद किए.
अनीस सागीर खान (32) को दो दिन पहले मुंबई में गिरफ्तार किया गया. उस पर पिछले वर्ष यहां एक आभूषण की दुकान में डकैती करने का सरगना होने का आरोप है. पुलिस ने 19 अक्तूबर 2012 को हुई डकैती के सिलसिले में आठ में से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था जिसमें दो नौसेना के कर्मी थे लेकिन पुलिस उनसे लूटपाट का माल बरामद नहीं कर पाई थी. span>मिल गई.