पीएम के 7RCR से बड़ा सोनिया का 10 जनपथ
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधीकाअावास देश के अन्य नेताओं के मुकाबले काफी बड़ा है. इतना ही नहीं उनका निवास 10 जनपथ प्रधानमंत्री केआवास 7 रेस कोर्स से भी बड़ा है.इसबातका खुलासा एक आरटीआई के जरिए मांगी गयी जानकारी के तहत हुआ है. जानकारी के मुताबिक केवल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधीकाअावास देश के अन्य नेताओं के मुकाबले काफी बड़ा है. इतना ही नहीं उनका निवास 10 जनपथ प्रधानमंत्री केआवास 7 रेस कोर्स से भी बड़ा है.इसबातका खुलासा एक आरटीआई के जरिए मांगी गयी जानकारी के तहत हुआ है. जानकारी के मुताबिक केवल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का निवास ही 10 जनपथ से बड़ा है. गौर हो कि जहां राष्ट्रपति भवन, उपराष्ट्रपति निवास और 7आरसीआर आधिकारिक निवास हैं.वहीं, 10 जनपथ गांधी परिवार को आवंटित किया गया है.
आरटीआई कार्यकर्ता आशीष भट्टाचार्यको दी गयी जानकारी में यह बताया गया है. सेंट्रल पब्लिक डिपार्टमेंट के अनुसार प्रधानमंत्री निवास 14,101 वर्ग मीटर में बना है. वहीं, सोनिया गांधी का निवास 15,181 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला है. जो 7आरसीआर के मुकाबले काफी बड़ा है. 320 एकड़ में फैला राष्ट्रपति भवन बाकी सभी आधिकारिक घरों से बड़ा हैऔर यह दुनिया में किसी भी राष्ट्राध्यक्ष के घर से बड़ा है. वहीं 6 मौलाना आजाद रोड पर स्थित उपराष्ट्रपति निवास 26,33.49 वर्ग मीटर में बना है.