9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 साल देश चलाने वालों को संसद रोकने का हक नहीं : मोदी

नोएडा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एनएच 24 को एक्सप्रेसवे बनाने की योजना का शिलान्यास करते हुए कांग्रेस पर करारा हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने देश को 60 साल चलाया, उन्हें संसद की कार्यवाही को रोकने का कोई हक नहीं है. प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकसभा में मुझे […]

नोएडा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एनएच 24 को एक्सप्रेसवे बनाने की योजना का शिलान्यास करते हुए कांग्रेस पर करारा हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने देश को 60 साल चलाया, उन्हें संसद की कार्यवाही को रोकने का कोई हक नहीं है. प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकसभा में मुझे बोलने का मौका नहीं मिलता है, इसलिए आज मैं यह बात जनसभा में कह रहा हूं.प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा है कि संसद चलाने की जिम्मेवारी सरकार पर होती है, लेकिन संसद के घमंड की वजह से संसद नहीं चल पायी.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिन लोगों को अवसर नहीं मिला, उनकी नाराजगीको हम समझ सकते हैं, लेकिन जिन लोगों ने 60 साल देश पर शासन किया, उनका यह व्यवहार उचित नहीं है. उन्होंने कांग्रेस का नाम लिये बिना कहा संसद को चलाने नहीं दिया जा रहा है, वहां कामकाज नहीं हो पा रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि संसद का दो सत्र मानसून व शीत का ठीक से संचालन नहीं हो सका. कांग्रेस के तीखे विरोध के कारण इन दोनों सत्रों में अहम सुधारवादी विधयेकों को सरकार पारित नहीं कर सकी, हालांकि अंत में आम सहमति से कुछ विधेयक पारित किये गये, लेकिन कर प्रणाली में बदलाव लाने वाला विधेयक जीएसटी पारित नहीं हो सका.

पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने 50 60 साल देश पर शासन किया है, उन्हें पता होना चाहिए कि संसद किस कार्य के लिए बना है. उनकी ज्यादा जिम्मेवारी है कि वे संसद को चलने दें. उन्होंने कहा कि जिन्होंने हर प्रकार की सत्ता का उपभोग किया है, वे संसद के समय को बर्बाद करने का रोकने का कोई हक नहीं है. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे संसद को चलने दें और इस कार्य में सहयोग करें.

प्रधानमंत्री ने जिस सड़क योजना का शिलान्यास किया है, उसके पूरा होने पर दिल्ली से मेरठ मात्र 45 मिनट में पहुंचा जा सकेगा. इससे दिल्ली की सड़कों पर से ट्रैफिक भी बहुत हद तक कम होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने आज यह भी एलान किया कि कल से क्लास थ्री व फोर में केंद्रीय सेवाओं हेतु नियुक्ति के लिए अब इंटरव्यू नहीं होगा. उन्होंने ही ऐसा ही फैसला राज्यों से लेने की भी अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें