17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहली को हथियार बनाकर ”आप” का जेटली पर वार

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने डीडीसीए में गड़बड़ी होने का दावा करने के लिए भारत की टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के एक साक्षात्कार का आज इस्तेमाल किया. इस कथित गड़बड़ी के समय वित्त मंत्री अरुण जेटली इस निकाय के प्रमुख थे. आप ने दावा किया कि राष्ट्रीय टीम के कई […]

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने डीडीसीए में गड़बड़ी होने का दावा करने के लिए भारत की टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के एक साक्षात्कार का आज इस्तेमाल किया. इस कथित गड़बड़ी के समय वित्त मंत्री अरुण जेटली इस निकाय के प्रमुख थे. आप ने दावा किया कि राष्ट्रीय टीम के कई खिलाड़ी डीडीसीए में कथित अनियमितताओं के संबंध में पार्टी के संपर्क में थे. आप ने क्रिकेट निकाय को उसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दाखिल करने की चुनौती भी दी. क्रिकेट संस्था ने कल ऐसा करने की धमकी दी थी.

आप नेता आशुतोष ने कहा, ‘‘ कल के संवाददाता सम्मेलन में डीडीसीए के कार्यवाहक अध्यक्ष चेतन चौहान ने कहा कि डीडीसीए ने विराट कोहली जैसा खिलाड़ी पेश किया जो भारतीय टीम के कप्तान बने. उन्होंने यह दावा भी किया कि विराट कोहली ने श्री अरुण जेटली की प्रशंसा की है.’ आप नेता ने कहा, ‘‘ लेकिन 18 दिसंबर को एक राष्ट्रीय दैनिक को दिए साक्षात्कार में उसी खिलाड़ी ने कहा कि अंडर..14 टीम में उन्हें शामिल करने के लिए उनसे समझौता करने को (फेवर) के लिए कहा गया था. उनके पिता ने इसे खारिज कर दिया था. और श्री जेटली डीडीसीए के अध्यक्ष थे। यह परिलक्षित करता है कि टीम के चयन में अनियमितताएं थीं.’

दिलचस्प है कि जेटली के खिलाफ डीडीसीए में कथित अनियमितताओं का आरोप लगने के बाद कोहली सहित कई खिलाडी वित्त मंत्री के समर्थन में आगे आए हैं. आप ने कल जेटली पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 2011 में एक बैंक के किक्रेट क्लब से जुडी जांच को ‘‘बंद’ करने के लिए दिल्ली पुलिस के तत्कालीन आयुक्त पर दबाव डाला था। वहीं भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने दावा किया कि एसएफआईओ की जांच रिपोर्ट में जेटली के विरुद्ध ‘‘अभियोजन’ की सिफारिश की गयी थी.

आशुतोष के अनुसार उस समय, ‘‘ विपक्ष के नेता के रुप में जेटली ने डीडीसीए की अनियमितताओं में शामिल लोगों को बचाने का प्रयास कर संवैधानिक अपराध किया है, यह अपराध देश के खिलाफ है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें