नाराज IAS ने वसुंधरा से मांगा VRS
जयपुर : राजस्थान पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी उमराव सालोदिया ने आहत होकर आज मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को अपनी स्वेच्छिक सेवानिवृति का आवेदन दे दिया. सालोदिया ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि मेरी एक दलित अधिकारी होने के कारण अनदेखी की जा […]
जयपुर : राजस्थान पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी उमराव सालोदिया ने आहत होकर आज मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को अपनी स्वेच्छिक सेवानिवृति का आवेदन दे दिया. सालोदिया ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि मेरी एक दलित अधिकारी होने के कारण अनदेखी की जा रही है.
उन्होंने कहा , ‘‘मैने आज मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को अपनी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन भेज दिया है. केंद्रीय कर्मचारियों के सेवानियम के तहत मैंने तीन महीने के नोटिस के तहत यह आवेदन भेज कर 31 मार्च 2016 को सेवानिवृत्ति का अनुरोध किया है. भारत सरकार को भी आज मैं यह पत्र भेज रहा हूं.’ 1978 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संभवत अपने से जूनियर अधिकारियों को मुख्य सचिव पद पर पदस्थापित करने से दुखी है.