बीजिंग : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल लंबित सीमा विवाद और अन्य रणनीतिक मुद्दों पर अपने चीनी समकक्ष के साथ वार्ता करने के लिए अगले सप्ताह चीन यात्रा करेंगे. इस संबंध में आज यहां घोषणा की गयी.
चीनी अधिकारियों ने बताया कि चीन-भारत सीमा वार्ता के लिए विशेष प्रतिनिधि डोभाल पांच जनवरी को अपने चीनी समकक्ष और राजकीय काउंसिलर यांगी जीची के साथ वार्ता करेंगे, जिस दौरान दोनों अधिकारी सीमा मुद्दे पर हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे. इस यात्रा के दौरान डोभाल छह जनवरी को चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग से भी भेंट करेंगे.
भारत और चीन 3488 किलोमीटर लंबी सीमा को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने की दिशा में 18 दौर की वार्ता कर चुके हैं. सीमा पर वार्षिक वार्ता के अलावा विशेष प्रतिनिधि विभिन्न रणनीतिक मुद्दों के संदर्भ में हुई प्रगति की समीक्षा करने और उन पर चर्चा करने के लिए भी मिलते हैं. इनमें आस-पड़ोस तथा द्विपक्षीय संबंध से जुड़ी बातें भी शामिल हैं.
यह वार्ता ऐसे समय में हो रही है जब चीन दक्षिण एशिया के देशों के साथ अपनी नजदीकियां बढ़ाना चाहता है. चीन के इस प्रयास से भारत में चिंता पैदा हो गयी है.