नयी दिल्ली : सफलता पाने के लिए नौकरशाहों के अनुभवों का लाभ उठाने के प्रयासों के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सचिवों से ऐसे विचार लाने को कहा जो सुशासन एवं अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण बदलाव ला सके और जिनका जोर व्यक्तियों के जीवन में बदलाव लाने पर हो.
Advertisement
प्रधानमंत्री चाहते हैं कि नौकरशाह दे महत्वपूर्ण बदलाव के सुझाव
नयी दिल्ली : सफलता पाने के लिए नौकरशाहों के अनुभवों का लाभ उठाने के प्रयासों के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सचिवों से ऐसे विचार लाने को कहा जो सुशासन एवं अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण बदलाव ला सके और जिनका जोर व्यक्तियों के जीवन में बदलाव लाने पर हो. भारत सरकार के सचिवों के […]
भारत सरकार के सचिवों के साथ 70 मिनट की बैठक में मोदी ने पिछले डेढ़ वर्ष में उनके द्वारा किये गये कामों की सराहना की. उन्होंने कहा कि शासन के विभिन्न क्षेत्रों में सचिवों के व्यापक अनुभव का सफलता पाने के लिए लाभ उठाना चाहिए न कि मामूली बदलाव के लिए.
प्रधानमंत्री ने सचिवों से कहा कि सुशासन, रोजगार सृजन, शिक्षा एवं स्वास्थ्य, किसान केन्द्रित पहलों, नूतन बजट प्रक्रिया, त्वरित समावेशी विकास, स्वच्छ भारत एवं गंगा सफाई एवं उर्जा दक्षता जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण बदलावों के लिए सुझाव देने चाहिए.
उन्होंने इस बात पर बल दिया कि इनमें से प्रत्येक क्षेत्र में जोर उन उपायों पर होना चाहिए जिससे लोगों के जीवन में बेहतरी के लिए बदलाव आ सके. मोदी ने शासन एवं आम आदमी के सशक्तिकरण के लिए जन भागीदारी पर बल दिया. एक बयान में कहा गया कि सचिव अब उप समूह में अगले दो सप्ताह तक एक दूसरे से संवाद करेंगे तथा इसके बाद वे प्रधानमंत्री के समक्ष अपने विचारों एवं सुझावों की प्रस्तुति देंगे. इस परिसंवाद के समय केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज एवं नितिन गडकरी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement