वर्ष 2016 में आपके जीवन में आयेंगी ये खुशियां
नयी दिल्ली : वर्ष 2016 का दुनिया भर में जोरदार स्वागत किया गया है. इन 12 महीनों में हमारे आपके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव होंगे, जाे खुशियां देंगी. आइए हम ऐसे ही बदलावों पर चर्चा करें. कॉल ड्राप पर मिलेंगे पैसे कंपनियां अपने प्रीपेड और पोस्ट पेड ग्राहकों को अधिकतम तीन कॉल तक कॉल […]
नयी दिल्ली : वर्ष 2016 का दुनिया भर में जोरदार स्वागत किया गया है. इन 12 महीनों में हमारे आपके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव होंगे, जाे खुशियां देंगी. आइए हम ऐसे ही बदलावों पर चर्चा करें.
कॉल ड्राप पर मिलेंगे पैसे
कंपनियां अपने प्रीपेड और पोस्ट पेड ग्राहकों को अधिकतम तीन कॉल तक कॉल ड्राॅप होने पर हर्जाना देंगी. एक कॉल ड्रॉप पर एक रुपये की भरपाई की जायेगी. मालूम हो कि बीते साल कॉल ड्रॉप में काफी वृद्धि हुई, जिससे लोगों को परेशानी हुई. ट्राई का नया फैसला उपभोक्ताओं के लिए लाभदायक होगा.
मिलेगा सातवां वेतन आयोग का लाभ
केंद्रीय कर्मचारियों को इस साल के मध्य तक केंद्र सरकार सातवें वेतन आयोग का लाभ देने वाली है. इससे उनका जीवन स्तर उपर होगा. घर, गाड़ियों की खरीद व पर्यटन में इजाफा होगा. ज्यादातर परिवारों को कोई न कोई शख्स केंद्रीय कर्मी है, इसलिए अगर आपको इसका सीधा लाभ नहीं हाे पा रहा है तो परिवार वालों व दोस्तों की इस खुशी से तो खुश हो सकते ही हैं.
साक्षात्कार खत्म, भ्रष्टाचार से राहत
केंद्र सरकार ने आज से अपने तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों में साक्षात्कार को खत्म कर दिया है. यह युवाओं के लिए बड़ी खुशी का कारण है. यह शिकायतें बारंबार आती हैं कि अगर युवा प्रतियोगिता परीक्षा पास कर जाते हैं, तो इंटरव्यू में उत्तीर्ण करने के लिए पैसे मांगे जाते हैं व गड़बड़ियां की जाती हैं. ऐसे में यह बदलाव काफी अहम है.
48 घंटे में आपको मिलेंगे पीएफ के पैसे
अब आप जरूरत पड़ने पर अाप अपने पीएफ के पैसे 48 घंटे में पा सकेंगे. यह बदलाव एसआइपी से पैसा निकालने जैसा ही आसान है. इपीएफओ, अकाउंट होल्डर्स के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी यूएएन अब अनिवार्य होगा.
ज्यादा डिजीटल होगी आपकी दुनिया.
नया साल में आपकी दुनिया ज्यादा डिजीटल हो जायेगी. इससे आपकी जिंदगी आसान होगी. कुछ कंपनियों ने पिछले साल 4जी सेवा को लांच की, जिसमें इस साल तेजी आयेगी और मंझोले और छोटे शहरों तक फैलेगी.
बुजुर्गों यात्रियों को लाभ
सुरेश प्रभु के नेतृत्व वाला रेलवे कई प्रयोग कर रहा है, जिससे लोगों की यात्रा आसान होगी. रेलवे ने नये साल में बुजुर्ग यात्रियों के लिए रेल कोटा दोगुणा कर दिया है. हर श्रेणी में अब उनके लिए दो की जगह चार सीटें आरक्षित होंगी.
आपके मोबाइल में सीमटेगा आपका बैंक
बैंकिंग सेक्टर जबरदस्त डिजटलाइजेशन के दौर में प्रवेश कर चुकी हैं. आने वाले दिनों में आपको बैंक की शाखा जाने की जरूरत कम ही पड़ेगी और आप ज्यादातर काम अपने स्मार्टफोन पर कर सकेंगे. सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एसबीआइ और निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक अाइसीआइसीआइ इस दिशा में कदम आगे बढ़ा चुके हैं, दूसरे बैंक भी इस नक्शे कदम पर चल रहे हैं.