नयी दिल्ली : इंटरपोल ने आज भारत सरकार को सूचित किया कि आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी मालटा में नहीं है, इसलिए वे उसकी गिरफ्तारी नहीं कर सकते हैं.
गौरतलब है कि इंटरपोल ने ललित मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है. कुछ दिनों पहले ललित मोदी की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकाने की तलाश की जा रही थी और मालटा में उनके होने की संभावना जतायी जा रही थी, लेकिन अब इंटरपोल ने यह दावा किया है कि वे मालटा में नहीं हैं.
ललित मोदी को मदद पहुंचाने के नाम पर पिछले दिनों नरेंद्र मोदी की सरकार की काफी फजीहत हुई थी. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे तक की मांग उठी थी.