साई बाबा को चढ़ा 3,481 ग्राम सोना, 10 किलो चांदी

शिर्डी / महाराष्ट्र : शिर्डी स्थित साईं बाबा के मशहूर मंदिर ने पिछले साल 24 से 27 दिसंबर के बीच श्रद्धालुओं से तीन करोड़ रुपये का दान इकट्ठा किया. शिर्डी मंदिर के मुख्य लेखा अधिकारी डी. आर. जिरपे ने कहा कि पिछले साल 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक शिर्डी मंदिर में श्रद्धालुओं की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 6:04 PM

शिर्डी / महाराष्ट्र : शिर्डी स्थित साईं बाबा के मशहूर मंदिर ने पिछले साल 24 से 27 दिसंबर के बीच श्रद्धालुओं से तीन करोड़ रुपये का दान इकट्ठा किया. शिर्डी मंदिर के मुख्य लेखा अधिकारी डी. आर. जिरपे ने कहा कि पिछले साल 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक शिर्डी मंदिर में श्रद्धालुओं की ओर से किए गए 3.53 करोड़ रुपये का दान इकट्ठा किया गया.

इन चार दिनों के दौरान मंदिर में काफी श्रद्धालू आए थे. इस मंदिर का प्रबंधन शिर्डी स्थित श्री साइबाबा संस्थान ट्रस्ट की ओर से किया जाता है. जिरपे ने कहा कि इसके अलावा, श्रद्धालुओं की ओर से 3,481 ग्राम सोना और 10 किलो चांदी भी दान किया गया. इस बीच, नए साल 2016 के पहले दिन आज सैकडों लोगों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की.

Next Article

Exit mobile version