राहुल गांधी को सौंपी जा सकती है कांग्रेस की कमान
नयी दिल्ली : नये साल में कांग्रेस पार्टी को नया अध्यक्ष मिल सकता है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार कांग्रेस पार्टी के आंतरिक सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आ रही हैं कि यूरोप टूर से वापस आने के बाद राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभाल सकते हैं. उनके विदेश दौरे […]
नयी दिल्ली : नये साल में कांग्रेस पार्टी को नया अध्यक्ष मिल सकता है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार कांग्रेस पार्टी के आंतरिक सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आ रही हैं कि यूरोप टूर से वापस आने के बाद राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभाल सकते हैं.
उनके विदेश दौरे से लौटने के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाकर राहुल गांधी को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. मीडिया में यह भी खबर आ रही है कि वे आठ जनवरी के बाद कभी भी वापस आ सकते हैं. उसके बाद वे अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार होंगे. राहुल गांधी 27 दिसंबर को यूरोप टूर पर गये हैं और इस बार उन्होंने अपने विदेश दौरे की जानकारी ट्विटर पर दी भी थी.
पार्टी के सूत्रों ने इस बात को भी खारिज किया है कि राहुल गांधी अध्यक्ष बनने को तैयार नहीं हैं. गौरतलब है कि सोनिया गांधी वर्ष 1998 से कांग्रेस अध्यक्ष हैं. विगत कुछ वर्षों से उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं चल रहा है.
पिछले साल भी राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा खूब रही थी कि कांग्रेस की कमान राहुल को सौंपी जा सकती है. लेकिन वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद राहुल को अध्यक्ष बनाने का मामला वर्ष 2016 पर टाल दिया गया था.