आतंकवादी हमला : एनआईए की टीम पठानकोट पहुंची
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम जैश ए मोहम्मद के संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा किये हमले के बारे में सुराग जुटाने के लिए आज पठानकोट वायुसेना स्टेशन पहुंच गयी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी है. गृह मंत्रालय ने इस केंद्रीय जांच एजेंसी से पूर्ण जांच […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम जैश ए मोहम्मद के संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा किये हमले के बारे में सुराग जुटाने के लिए आज पठानकोट वायुसेना स्टेशन पहुंच गयी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी है. गृह मंत्रालय ने इस केंद्रीय जांच एजेंसी से पूर्ण जांच टीम तैयार रखने को कहा है क्योंकि यह मामला उसे सौंपा जा सकता है.
सूत्रों ने बताया कि मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार उस स्थान पर एनआईए की टीम भेजी जाती है जहां आतंकी हमला होता है ताकि इसके लोग अपनी विशेषज्ञता और प्रारंभिक सूचना को साझा कर सकें.आतंकवादियों के एक समूह ने दीवार फांद कर आज तडके पठानकोट स्थित वायु सेना स्टेशन पर हमला कर दिया.
उन्हें वायु सेना द्वारा गार्ड ड्यूटी के लिए भर्ती किए जाने वाले पूर्व सेनाकर्मियों ने देखा और फिर हुई मुठभेड में चार आतंकवादी मारे गये. पठानकोट वायुसेना स्टेशन पाकिस्तान सीमा के नजदीक स्थित है और यह वायु सेना के मिग-21 लडाकू विमानों तथा एमआई-25 हेलीकॉप्टरों का बेस है. भारत ने पिछले महीने इस तरह के चार हेलीकॉप्टर अफगानिस्तान को उपहार में दिये थे.