ऑपरेशन पठानकोट सफल, पांचों आतंकी ढेर, पीएम मोदी व गृहमंत्री ने दी जवानों को बधाई

पठानकोट: सशस्त्र पाकिस्तानी आतंकियों के एक समूह ने आजतड़के यहां वायु सेना के एक स्टेशन पर हमला कर दिया जिसके बाद हुई भीषण मुठभेड़ में तीन सुरक्षा कर्मियों की जान चली गयी और चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया. शाम में पांचवां आतंकी भी मारा गया. पठानकोट वायुसेना का यह स्टेशन पाकिस्तान सीमा से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 5:57 PM


पठानकोट: सशस्त्र पाकिस्तानी आतंकियों के एक समूह ने आजतड़के यहां वायु सेना के एक स्टेशन पर हमला कर दिया जिसके बाद हुई भीषण मुठभेड़ में तीन सुरक्षा कर्मियों की जान चली गयी और चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया. शाम में पांचवां आतंकी भी मारा गया. पठानकोट वायुसेना का यह स्टेशन पाकिस्तान सीमा से मात्र 30 किलोमीटर की दूरी पर है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पठानकोट आॅपरेशन की सफलता के लिए जवानों को बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने देश के जवानों पर गर्व है, जिन्होंने पठानकोट में मानवता के दुश्मनों की साजिश विफल कर दी. उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि हमारे बलों के पास वह सामर्थ्य है, जो कि देश के दुश्मनों को खत्म करने की ताकत रखती है. उन्होंने कहा कि मानवता के दुश्मनों ने पठानकोट में हमारी सैन्य शक्ति के प्रतीक एयरबेस को उड़ाने का प्रयास किया.

संदेह है कि ये आतंकवादी पाक स्थित आतंकी गुट जैश ए मोहम्मद के थे. बताया जा रहा है कि जैश ए मोहम्मद पर पाकिस्तान में प्रतिबंध लगा दिया गया है, ऐसे में यह संगठन अब अपनी सहयोगी संस्था अल रहमान ट्रस्टकीआड़ में काम कर रहा है. इस संगठन का प्रमुख रउफ है, जो आतंकी मसूद अजहर का भाई है, जो वाजपेयी शासन के समय विमन अपहरण में शामिल थे. सूत्रों के अनुसार, पाठनकोट के तीन मास्टरमाइंड हैं, जिनके नाम हैं : मौलाना असफाक, अब्दुल गफूर व कासिम जान. कहा जा रहा है कि इन तीनों ने इसी अल रहमान ट्रस्ट में ही पूरी साजिश रची थी.


सुरक्षा बलों द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन देरशाम तक खत्म हो जाने की संभावना है.पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अचानक हुई लाहौर यात्रा के एक सप्ताह बाद हमला करने वाले ये आतंकवादी हालांकि वायु सेना स्टेशन के सुरक्षा घेरे को नहीं भेद सके और उन्हें सुरक्षा बलों के कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा. उधर, प्रधानमंत्री कार्यालय आप केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के उस बयान से नाराज है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के साथ वार्ता होगी और वह आतंकवाद पर होगी. सूत्रों के अनुसार, अब यह पीएमओ तय करेगा कि पाकिस्तान के साथ वार्ता करनी है या नहीं. उल्लेखनीय है कि जनवरी मध्य में दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ताकी तारीख तय की गयी थी.

ऑपरेशन पठानकोट सफल, पांचों आतंकी ढेर, पीएम मोदी व गृहमंत्री ने दी जवानों को बधाई 5



जिस वायु सेना स्टेशन पर आज तड़के यह हमला हुआ वह पाकिस्तान से लगती सीमा के पास है. वायुसेना ने यह पुष्टि कर दी है कि पठानकोट एयरस्टेशन पर हमले किये जाने की खुफिया सूचना थी. इस हमलेको हनीट्रैप में फंसे भटिंडा के बरखास्त एयरफोर्स अधिकारी रंजीत से जोड़ कर भी देखा जा रहा है. रंजीत ने फेसबुक पर एक खूबसूरत लड़की का फोटो देख कर उससे दोस्ती कर ली, जिसने उसे खुद को लंदन की पत्रिका के लिए काम करने वाला बताया था, लेकिन वास्तव में वह फेसबुक एकाउंट पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लोगाें का था. यह भी संदेह है कुछ और सैन्यकर्मी ऐसे हनीट्रैप में फंसे हों.

सुबह साढ़े तीन बजे हमला


रक्षा सूत्रों के अनुसार, आतंकियों ने सुबह करीब साढ़े तीन बजे हमला किया और वायु सेना के एक गरुड़ कमांडो सहित तीन सुरक्षा कर्मी उनसे मुकाबला करते हुए शहीद हो गए. दोनों पक्षों के बीच करीब पांच घंटे तक चली मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर हो गए.

रक्षा सूत्रों ने बताया कि अभी भी और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है क्योंकि मुठभेड़ के तत्काल बाद चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान और गोलियां चलने की आवाजें सुनाई दीं.

आॅपरेशन में लड़ाकू हेलीकॉप्टरों का उपयोग


सूत्रों ने बताया कि शेष आतंकवादियों को मार गिराने के लिए वायु सेना जमीनी सैनिकों के संयुक्त दल की सहायता करने के लिए अपने दो लड़ाकू हेलीकॉप्टरों का उपयोग कर रही है.

अधिकारियों ने बताया कि वायुसेना स्टेशन में हेलीकॉप्टर और अन्य उपकरण पूरी तरह सुरक्षित हैं. पुलिस के मुताबिक, वायु सेना स्टेशन का तकनीकी इलाका भी सुरक्षित है. सूत्रों ने अभियान का ब्यौरा देते हुए बताया कि भारी मात्रा में आरडीएक्स लिए आतंकियों ने वायु सेना स्टेशन में पीछे से प्रवेश किया जहां जंगल है. लेकिन वे वायु सेना स्टेशन परिसर के बाहरी घेरे के पास बने ‘लंगर’ :खाने की जगह: से आगे नहीं बढ़ सके क्योंकि सुरक्षा बल उनका मुकाबला करने के लिए तैयार थे.

अजित डोभाल ने संभाली कमान


आतंकियों के खिलाफ अभियान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की सीधी निगरानी में चलाया गया. बृहस्पतिवार की रात पंजाब पुलिस के एक एसपी का कुछ सशस्त्र व्यक्तियों द्वारा अपहरण किए जाने के बाद हमले की आशंका के चलते बीती रात एनएसजी कमांडो का एक दल यहां भेज दिया गया था. इसके पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने सेना प्रमुख तथा शीर्ष आईबी अधिकारियों के साथ कई बैठकें भी की थीं.

सूत्रों ने यह भी बताया कि सेना की एक टुकड़ी भी वायु सेना स्टेशन में मोर्चा संभाले हुए थी.

ऑपरेशन पठानकोट सफल, पांचों आतंकी ढेर, पीएम मोदी व गृहमंत्री ने दी जवानों को बधाई 6



रक्षा सूत्रों ने बताया कि आतंकी वायु सेना स्टेशन के तकनीकी इलाके में प्रवेश नहीं कर पाए जो मिग 21 लड़ाकू विमानों का बेस है.

उन्होंने बताया कि सेना ने करीब 50 लोगों के दो कॉलम और विशेष बलों का एक दल भी हमले से पहले पठानकोट वायु सेना स्टेशन में तैनात कर दिया था.

पंजाब पुलिस अलर्ट पर

सूत्रों ने बताया कि पंजाब पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है और अतिरिक्त डीजीपी को स्थिति पर नजर रखने के लिए पठानकोट में तैनात किया गया है.

पुलिस ने बताया कि आतंकियों के खिलाफ समन्वित अभियान में सेना, वायु सेना कर्मियों, हेलीकॉप्टरों, एनएसजी कमांडो और स्वैट दलों ने हिस्सा लिया.

पंजाब पुलिस के एडीजीपी (कानून और व्यवस्था) एच एस ढिल्लो ने बताया, ‘‘आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच पांच घंटे से अधिक समय तक भीषण मुठभेड़ हुई. हालांकि तलाशी अभियान के दौरान फिर से गोलियां चलने की खबर आयी और एक विस्फोट की आवाज भी सुनाई दी.’ दिल्ली में शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों का इरादा साफ तौर पर वायु सेना स्टेशन को अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाने का था और इस हमले को आतंकवाद के खिलाफ सबसे अधिक सफल अभियानों में से एक के तहत नाकाम कर दिया गया.

एक साल में दूसरा बड़ा हमला


एक साल के अंदर पंजाब में यह दूसराबड़ा आतंकी हमला है. पिछले साल जुलाई में तीन आतंकियों ने दीनानगर में पुलिस थाने में घुस कर गोलीबारी की थी. लगभग 12 घंटे की गोलीबारी के बाद इन आतंकियों को मार डाला गया था.

यह हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने के उद्देश्य से अचानक वहां की यात्रा करने और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात करने के एक सप्ताह बाद हुआ है.

ऑपरेशन पठानकोट सफल, पांचों आतंकी ढेर, पीएम मोदी व गृहमंत्री ने दी जवानों को बधाई 7



आज के हमले की आशंका कल ही हो गई थी जब पुलिस अधीक्षक सलविंदर सिंह और उनके दो साथियों का चार से पांच संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकियों ने अपहरण कर लिया था. सेना की वर्दी पहने इन संदिग्ध आतंकियों ने अपहृत व्यक्तियों को पीटा था और कुछ दूर जा कर उनकी गाड़ी से उन्हें उतार दिया था. उन्होंने पुलिस अधीक्षक के मित्र राजेश का गला भी काटा था.



सलविंदर सिंह पर हमला करने वाले संदिग्ध आतंकी उनका फोन भी अपने साथ ले गए थे. आशंका है कि उन्होंने फोन का उपयोग पाकिस्तान में कॉल करने के लिए किया था. आतंकी मामलों की जांच करने वाली राष्ट्रीय जांच एजेंसी :एनआइए: का एक दल आज हुए हमले के बारे में जानकारी जुटाने की खातिर पठानकोट वायु सेना स्टेशन पहुंच गया.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हमले के मद्देनजर पंजाब को अधिकतम अलर्ट पर रखा गया है, जबकि समीपवर्ती हरियाणा और दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ मेंकड़ी सुरक्षा व्यवस्था कीगयी है. पठानकोट जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी सुरक्षाकड़ी कर दीगयी है.

पंजाब में चंडीगढ़ और हलवाडास्थित चंडीगढ़ वायु सेना स्टेशनों पर तथा अंबाला स्थित वायु सेना स्टेशन पर सुरक्षाकड़ी कर दीगयी है.

ऑपरेशन पठानकोट सफल, पांचों आतंकी ढेर, पीएम मोदी व गृहमंत्री ने दी जवानों को बधाई 8




बादल जायेंगे पठानकोट


इस बीच पठानकोट जा रहे पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि आतंकवादी हमले में मारे गए आतंकवादियों की संख्या के बारे में ‘‘अभी पता नहीं’ है.’ बादल ने कहा, ‘‘मैं ऐसी कोई खबर नहीं देना चाहता जो सच नहीं है. मैं सुरक्षाबलों के साथ संपर्क में हूं और आज शाम मैं भी पठानकोट जाउंगा.’ बादल ने कहा, ‘‘कल की घटना के कारण समय पर अलर्ट जारी हो गया था. अगर ऐसा नहीं होता तो ज्यादा क्षति होती.’

Next Article

Exit mobile version