NEWS BASKET : शनिवार की बड़ी खबरें पढिए, एक जगह

शनिवार, दो जनवरी के दिन की बड़ी खबरें प्रभात खबर डॉट कॉम आपके लिए एक साथ, एक जगह पेश कर रहा है. आज के दिन की सबसे बड़ी खबर है पंजाब के पठानकोट में वायुसेना स्टेशन पर आतंकी हमला. इसके अलावा पेट्रोलियापर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाना,बरखास्तएयरफोर्स अफसर रंजीत की हिरासत अवधि बढ़ना वहावड़ा अमृतसर ट्रेन रेपकांड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 6:54 PM

शनिवार, दो जनवरी के दिन की बड़ी खबरें प्रभात खबर डॉट कॉम आपके लिए एक साथ, एक जगह पेश कर रहा है. आज के दिन की सबसे बड़ी खबर है पंजाब के पठानकोट में वायुसेना स्टेशन पर आतंकी हमला. इसके अलावा पेट्रोलियापर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाना,बरखास्तएयरफोर्स अफसर रंजीत की हिरासत अवधि बढ़ना वहावड़ा अमृतसर ट्रेन रेपकांड के दो दोषी जवानों की गिरफ्तारी अहम खबरेंहैं. तो, पढिए आज की बड़ी खबरें :

पठानकोट मेंमारा गया पांचवां आतंकी, आॅपरेशन जारी

पठानकोट: सशस्त्र पाकिस्तानी आतंकियों के एक समूह ने आजतड़के यहां वायु सेना के एक स्टेशन पर हमला कर दिया जिसके बाद हुई भीषण मुठभेड़ में तीन सुरक्षा कर्मियों की जान चली गयी और चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया. शाम में पांचवां आतंकी भी मारा गया. पठानकोट वायुसेना का यह स्टेशन पाकिस्तान सीमा से मात्र 30 किलोमीटर की दूरी पर है.

संदेह है कि ये आतंकवादी पाक स्थित आतंकी गुट जैश ए मोहम्मद के थे. बताया जा रहा है कि जैश ए मोहम्मद पर पाकिस्तान में प्रतिबंध लगा दिया गया है, ऐसे में यह संगठन अब अपनी सहयोगी संस्था अल रहमान ट्रस्टकीआड़ में काम कर रहा है. इस संगठन का प्रमुख रउफ है, जो आतंकी मसूद अजहर का भाई है, जो वाजपेयी शासन के समय विमन अपहरण में शामिल थे. सूत्रों के अनुसार, पाठनकोट के तीन मास्टरमाइंड हैं, जिनके नाम हैं : मौलाना असफाक, अब्दुल गफूर व कासिम जान. कहा जा रहा है कि इन तीनों ने इसी अल रहमान ट्रस्ट में ही पूरी साजिश रची थी.

सुरक्षा बलों द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन देर रात तक चलने की संभावना है, क्योंकि सुरक्षा बलों को शक है कि मारे गये चार आतंकियों को कोई साथी अभी वहां जीवित है. सुरक्षा बलों के लिए रौशनी व अन्य रात्रि उपकरणों का प्रबंध किया गया है.

पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अचानक हुई लाहौर यात्रा के एक सप्ताह बाद हमला करने वाले ये आतंकवादी हालांकि वायु सेना स्टेशन के सुरक्षा घेरे को नहीं भेद सके और उन्हें सुरक्षा बलों के कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा. उधर, प्रधानमंत्री कार्यालय आप केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के उस बयान से नाराज है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के साथ वार्ता होगी और वह आतंकवाद पर होगी. सूत्रों के अनुसार, अब यह पीएमओ तय करेगा कि पाकिस्तान के साथ वार्ता करनी है या नहीं. उल्लेखनीय है कि जनवरी मध्य में दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ताकी तारीख तय की गयी थी.

पेट्रोल-डीजल पर बढ़ी एक्साइज ड्यूटी

नयी दिल्ली :केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुक्ल फिर बढ़ा दी है.इस बार पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 37 पैसे और डीजल पर दो रुपये प्रति लीटर बढ़ायीगयी है. इससे पहले कल नववर्ष के पहले दिन शुक्रवार को पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 63 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 1.06 रुपये प्रति लीटर की दर से कटौती की थी.

उत्पाद शुल्क की नयी दरें आज आधी रात से लागू हो गयी हैं. ऐसे में पेट्रोल और डीजल के दाम जितने घटने की संभावनाजताई जा रही थी, अब उतनी नहीं रही. अब तक नॉन-ब्रांडेड डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 7.83 रुपये प्रति लीटर थी जिसमें और 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गयी है. ब्रांडेड डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 10.19 रुपये प्रति लीटर थी जिसमें और 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गयी है.

बरखास्त सैनिक रंजीत केके की हिरासत अवधि बढ़ी

नयी दिल्ली : पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ से कथित तौर पर गुप्त सूचना साझा करने वाले भारतीय वायुसेना के पूर्व अधिकारी रंजीत केके को दिल्ली की एक अदालत ने दो और दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. ताकि पठानकोट आतंकवादी हमले के सिलसिले में एजेंसी उससे पूछताछ कर सके.

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट धीरज मित्तल ने दिल्ली पुलिस के इस बयान पर रंजीत केके से चार जनवरी तक हिरासत में पूछताछ की अनुमति दे दी.क्योंकि उससे आज तक के रिमांड में की गयी पूछताछ में पठानकोट आतंकवादी हमले के बारे में कई खुलासे हुए हैं. वायुसेना के निलंबित अधिकारी ने पाकिस्तान के आइएसआइ समर्थित संदिग्ध खुफिया संचालकों से कथित तौर पर गुप्त सूचना साझा की. उसे जासूसी गिराहे में एक महिला ने फंसाया, जिसके बाद उसने सूचनाएं साझा कीं.

राहुल गांधी को मिल सकती है कांग्रेस की कमान

नयी दिल्ली : नये साल में कांग्रेस पार्टी को नया अध्यक्ष मिल सकता है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार कांग्रेस पार्टी के आंतरिक सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आ रही हैं कि यूरोप टूर से वापस आने के बाद राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभाल सकते हैं.

उनके विदेश दौरे से लौटने के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाकर राहुल गांधी को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. मीडिया में यह भी खबर आ रही है कि वे आठ जनवरी के बाद कभी भी वापस आ सकते हैं. उसके बाद वे अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार होंगे. राहुल गांधी 27 दिसंबर को यूरोप टूर पर गये हैं और इस बार उन्होंने अपने विदेश दौरे की जानकारी ट्‌विटर पर दी भी थी.

ट्रेन गैंग रेप कांड : दो फरारआरोपी गुवाहाटी से गिरफ्तार

कोलकाता :ट्रेन में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के पांच दिन बाद पुलिस ने गुवाहाटी एयरपोर्ट से सेना के दो जवानों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये सेना के जवानों के नाम पंकज कुमार और बालक राम यादव है. हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस के डिब्बे में गत रविवार को एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का उनपर आरोप है. एक अन्य जवान, मंजरीश त्रिपाठी, जिसपर पीड़िता को जबरन शराब पिलाने का आरोप है, पहले ही पुलिस की हिरासत में है. मंजरीश को जीआरपी ने मधुपुर रेलवे स्टेशन से उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था.

पंकज और बालक तभी से फरार थे. पीड़िता हावड़ा स्टेशन से उक्त ट्रेन में सवार हुयी थी. आरोप है कि सेना इन जवानों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. आरपीएफ हावड़ा द्वारा सूचना मिलने पर आरपीएफ ने मधुपुर स्टेशन में ट्रेन के डिब्बे से पीड़िता को उद्धार किया था. इसके बाद ही मंजरीश को गिरफ्तार किया गया था. पंकज और बालक पर धारा 376, धारा 376 (डी) और पक्सो कानून की धारा 4 व 8 लगायी गयी है.

अफगानिस्तानवपाकिस्तान में भूकंप के हल्के झटके

काबुल : उत्तरी अफगानिस्तान में केंद्रित 5.3 तीव्रता के भूकंप का झटका राजधानी काबुल और सीमा पार पाकिस्तान में महसूस किया गया, लेकिन तत्काल किसी तरह की जान माल की क्षति की खबर नहीं है.

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के जर्म से दक्षिणपूर्व में 35 किलोमीटर की दूरी पर था. यह जगह कम आबादी वाले हिन्दूकुश क्षेत्र का हिस्सा है.

पिछले साल अक्तूबर में इसी क्षेत्र में आए 7.5 तीव्रता के भूकंप से उत्तरपश्चिमी पाकिस्तान में भारी तबाही हुई थी और करीब 400 लोग मारे गए थे.

पिछली तिथि से लागू कर कानूनों से नुकसान : अरुण जेटली

नयी दिल्ली :वित्त मंत्री अरुण जेटली नेशनिवारको कहा कि पिछली तिथि से लागू कर कानूनों से देश को नुकसान हुआ क्योंकि इससे डरकर निवेशक दूर हुए हैं. उन्होंने कर कानूनों में निष्पक्षता के उचित मानदंड बनाये रखने पर जोर दिया. भारतीय राजस्व सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि ऐसे कराधान जो क्रियान्वयन के योग्य होते हैं उनसे कर संग्रह किया जा सकता है लेकिन ऐसे कर जो क्रियान्वयन योग्य नहीं होते हैं उनसे आप कर नहीं जुटा सकते.

अरुण जेटली ने कहा, यदि आप चार-पांच साल बाद मुझसे आयकर कानून के तहत कुछ मांगेगे. क्या पिछली तिथि से लागू कर से भारत को मदद मिलेगी या फिर उससे देश को नुकसान होगा? मेरा जवाब बिल्कुल साफ है, उससे भारत को नुकसान होगा क्योंकि दिन के आखिर में हम उन करों को नहीं वसूल सकते हैं और इससे भयभीत निवेशक दूर हो जायेंगे. जेटली पूर्वयूपीए सरकार द्वारा पिछली तिथि से लगाये कर के बारे में बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश में निवेशकों को कर नियमों में स्थिरता और विश्वसनीयता चाहिये. उन्हें इनमें कोई आश्चर्यचकित करने वाला नियम नहीं चाहिये जिससे कि उनकी व्यावसायिक योजना गड़बड़ा जाए. इसलिये यह महत्वपूर्ण है कि कर नियमों में निष्पक्षता और स्पष्टता के मानक बनाये रखे जायें.

ग्रैमी पुरस्कार विजेता गायिका नताली कोल का निधन

लॉस एंजिलिस: कई बार ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाली गायिका नताली कोल का 65 साल की उम्र में निधन हो गया. वह ‘अनफॉरगेटेबल’, ‘इन्सेपरेबल’ और ‘दिस विल बी’ जैसे गीतों के लिए जानी जाती हैं. वह लॉस एंजिलिस में डिज्नी हॉल में नए साल की पूर्व संध्या पर एक कंसर्ट करने वाली थीं, लेकिन बीमारी की वजह से एक महीने पहले ही उन्होंने अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया था.

हॉलीवुड रिपोर्टर ने कोल के प्रचारक मॉरीन ओ कोनोर के हवाले से कहा कि गायिका-गीतकार का 31 दिसंबर को लॉस एंजिलिस के एक अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते निधन हो गया. उनके परिवार ने एक बयान में कहा, ‘बडे दुख के साथ आप सबको बताना पड रहा है कि हमारी मां एवं बहन का निधन हो गया है. वह हमारे दिलों में हमेशा रहेंगी.’

Next Article

Exit mobile version