चिदंबरम की सुषमा, जेटली से मुलाकात

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बहु-प्रतीक्षित बीमा विधेयक तथा प्रत्यक्ष कर संहिता विधेयक (डीटीसी) को आज से शुरु संसद के शीतकालीन सत्र में पारित कराने के इरादे से विपक्षी दल भाजपा के नेताओं से मुलाकात की है. भारतीय महिला बैंक के पंजीकृत कार्यालय के उद्घाटन के दौरान अलग से बातचीत में चिदंबरम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2013 7:26 PM

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बहु-प्रतीक्षित बीमा विधेयक तथा प्रत्यक्ष कर संहिता विधेयक (डीटीसी) को आज से शुरु संसद के शीतकालीन सत्र में पारित कराने के इरादे से विपक्षी दल भाजपा के नेताओं से मुलाकात की है.

भारतीय महिला बैंक के पंजीकृत कार्यालय के उद्घाटन के दौरान अलग से बातचीत में चिदंबरम ने कहा, ‘‘बीमा विधेयक पर चर्चा के लिये मैं आज सुषमा स्वराज से मिला. भाजपा ने कहा कि वह विधेयक पर विचार करेगी.’’ सूत्रों के अनुसार चिदंबरम ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली से भी मुलाकात कर दोनों विधेयकों पर चर्चा की.

सूत्रों ने कहा कि हालांकि, भाजपा ने विधेयक को समर्थन दिये जाने का कोई आश्वासन नहीं दिया वित्त मंत्री से कहा कि मामले पर पार्टी के भीतर चर्चा की जाएगी और उसके अनुसार निर्णय किया जाएगा.

सरकार बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा बढ़ाने को लेकर गंभीर है ताकि और विदेशी निवेश को आकर्षित किया जा सके और अर्थव्यवस्था को गति दी जा सके.

प्रत्यक्ष कर संहिता (डीटीसी) विधेयक को लेकर सरकार तथा भाजपा के बीच व्यापक सहमति है लेकिन कुछ पहलुओं पर उनमें मतभेद है. भाजपा का कहना है कि जबतक मतभेदों को दूर नहीं किया जाता, पार्टी विधेयक का समर्थन नहीं करेगी.

वाम दल भी बीमा विधेयक और प्रत्यक्ष कर संहिता विधेयक का विरोध कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version