19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीपीआई के वरिष्ठ नेता एबी बर्धन का निधन

नयी दिल्ली : नब्बे के दशक में राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन की राजनीति के समय भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का नेतृत्व करने वाले वरिष्ठ नेता एबी बर्धनकाशनिवार रात यहां लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. 92 वर्षीय बर्धन के परिवार में उनका बेटा अशोक और बेटी अल्का हैं. नागपुर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रहीं उनकी पत्नी […]

नयी दिल्ली : नब्बे के दशक में राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन की राजनीति के समय भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का नेतृत्व करने वाले वरिष्ठ नेता एबी बर्धनकाशनिवार रात यहां लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. 92 वर्षीय बर्धन के परिवार में उनका बेटा अशोक और बेटी अल्का हैं. नागपुर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रहीं उनकी पत्नी का वर्ष 1986 में निधन हो गया था. पिछले महीने पक्षाघात के बाद उन्हें यहां जीबी पंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जीबी पंत अस्पताल में न्यूरोलाजी के प्रोफेसर और निदेशक डाक्टर विनोद पुरी ने कहा कि बर्धन का रात आठ बजकर 20 मिनट पर निधन हो गया. उन्हें मस्तिष्क की धमनी में अवरोध के कारण मस्तिष्काघात हुआ था. वह कोमा में थे. इससे पहले आज भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने कहा, कामरेड बर्धन की हालत आज ज्यादा खराब हो गयी. उन्हें कल वेंटिलेटर से हटाया गया था और वह सामान्य रुप से सांस ले पा रहे थे. लेकिन आज उनका रक्तचाप गिर गया और उनकी स्थिति अब बहुत गंभीर हो गयी है.

एबीबर्धन राष्ट्रीय राजधानी में भाकपा मुख्यालय में रहते थे और उन्हें बेचैनी महसूस होने तथा चेतना खोने के बाद सात दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अर्धेंदू भूषण बर्धन महाराष्ट्र में श्रम संगठन आंदोलन और वाम राजनीति के चर्चित चेहरे रहे हैं. वह वर्ष 1957 में चुनावी राजनीति में उतरे थे जब उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की लेकिन वह लोकसभा तथा राज्यसभा चुनावों में सफलता हासिल नहीं कर पाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें