गिरफ्तार वायुसेना अधिकारी और पठानकोट हमले के बीच कोई संबंध नहीं
नयी दिल्ली : पंजाब के भटिंडा से गिरफ्तार एक बर्खास्त वायुसेना अधिकारी से पूछताछ कर रहे दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को अब तक उसके द्वारा आईएसआई समर्थित एक संदिग्ध सदस्य के साथ कथित रूप से साझा सूचनाओं और आज पठानकोट में आतंकी हमले के बीच किसी संबंध का पता नहीं चला है. दिल्ली की एक […]
नयी दिल्ली : पंजाब के भटिंडा से गिरफ्तार एक बर्खास्त वायुसेना अधिकारी से पूछताछ कर रहे दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को अब तक उसके द्वारा आईएसआई समर्थित एक संदिग्ध सदस्य के साथ कथित रूप से साझा सूचनाओं और आज पठानकोट में आतंकी हमले के बीच किसी संबंध का पता नहीं चला है. दिल्ली की एक अदालत ने आज बर्खास्त वायुसेना अधिकारी रंजीत केके को दो और दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया ताकि पठानकोट आतंकी हमले के संबंध में उससे पूछताछ की जा सके.
यह बर्खास्त अधिकारी पाकिस्तान के आईएसआई के साथ गुप्त सूचनाएं कथित रूप से साझा करने के आरोप में इस सप्ताह की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने आज कई घंटों तक बर्खास्त अधिकारी से पूछताछ की लेकिन अब तक हमें एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर खुद को ब्रिटेन की एक महिला पत्रकार होने का दावा करके उसे फंसाने वाली साइबर सदस्य से उसके द्वारा साझा सूचना और पठानकोट में वायुसेना अड्डे पर हमले के बीच किसी तरह के संबंध को पता नहीं चला है.’
अधिकारी ने कहा, ‘इस मामले में जांच जारी है और हमारी चिंताएं वाजिब हैं.’