… और ”मोदी-मोदी” चिल्‍लाते हुए पीएम की ओर दौड़ा एक शख्‍स, वीडियो

मैसूर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शनिवार को एक व्यक्ति अपने थैले के साथ समानांतर दौड़ने लगा जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. जब प्रधानमंत्री रात में ठहरने के लिए ललित महल होटल की तरफ जा रहे थे तब लोग सड़क के दोनों किनारों पर लाइन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 8:23 AM

मैसूर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शनिवार को एक व्यक्ति अपने थैले के साथ समानांतर दौड़ने लगा जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. जब प्रधानमंत्री रात में ठहरने के लिए ललित महल होटल की तरफ जा रहे थे तब लोग सड़क के दोनों किनारों पर लाइन में खडे थे और इतने में ‘मोदी, मोदी‘ चिल्लाता हुआ एक व्यक्ति काफिले के करीब आ गया था.

पुलिस के अनुसार, मोदी द्वारा सुत्तुर मठ के शिवरात्रि राजेन्द्र महास्वीमीजी की जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेने के बाद लौटते समय वीवी सर्कल के नजदीक यह घटनी घटी. बेंगलुरु में डीजीपी ओम प्रकाश ने कहा, ‘मोदी-मोदी’ चिल्लाते हुए एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री के काफिले के सामानांतर दौड़ते हुए देखा गया. स्थानीय पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है.’

Next Article

Exit mobile version