24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शताब्‍दी एक्सप्रेस में बम की खबर, तलाशी में नही मिला बम

नयी दिल्ली : दिल्ली-कानपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों में बम रखे होने की संभावना की सूचना मिलने के बाद दिल्ली-लखनउ शताब्दी को आज तलाशी के लिए गाजियाबाद में रोक लिया गया जिससे कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ. हालांकि तलाशी में इस ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और फिर यह विलंब से […]

नयी दिल्ली : दिल्ली-कानपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों में बम रखे होने की संभावना की सूचना मिलने के बाद दिल्ली-लखनउ शताब्दी को आज तलाशी के लिए गाजियाबाद में रोक लिया गया जिससे कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ. हालांकि तलाशी में इस ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और फिर यह विलंब से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गयी. बम रखे होने की अफवाह पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर आतंकी हमले के एक दिन बाद आयी.

दिल्ली पुलिस ने आज सुबह छह बजकर 23 मिनट पर उत्तर रेलवे को सूचित किया कि लखनऊ शताब्दी में बम रखे होने का अंदेशा है.तब तक ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह छह बजकर 10 मिनट पर स्टेशन से रवाना हो चुकी थी. रेल अधिकारियों ने बताया कि शताब्दी को बाद में गाजियाबाद में रोक लिया गया और इसकी गहरी छानबीन की गयी. तलाशी में कुछ भी असामान्य न मिलने पर सुबह सात बजकर 52 मिनट पर ट्रेन को इसके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.

दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक अरुण अरोडा ने कहा, ‘हमें सुबह छह बजकर 23 मिनट पर जीआरपी-दिल्ली पुलिस से खबर मिली कि दिल्ली और कानपुर के बीच सुरक्षा खतरे की आशंका है. मिली जानकारी के अनुसार शताब्दी, दूरंतो, राजधानी, वैशाली एक्सप्रेस और नीलांचल एक्सप्रेस जैसी बडी ट्रेनों में बम रखे हो सकते हैं.’ नीलांचल एक्सप्रेस और लखनऊ शताब्दी विलंबित होने वाली ट्रेनों में शामिल हैं.

बम रखे होने के खतरे की सूचना मिलने के बाद रेलवे ने दिल्ली मंडल के नई दिल्ली, निजामुद्दीन, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार स्टेशनों सहित सभी बडे रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है. डीसीपी (रेलवे) डी. मिलिंद महादेव ने कहा, ‘हमें सुबह के समय रेलवे नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली जिसमें कहा गया कि उन्हें दिल्ली-कानपुर के बीच चलने वाली किसी ट्रेन में बम रखे होने की संभावना के बारे में सूचना मिली है.’

इस पर अधिकारी तुरंत हरकत में आ गये और उक्त मार्ग पर चलने वाली सभी ट्रेनों के संबंध में सभी रेलवे स्टेशनों पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाजियाबाद स्टेशन पर भी ट्रेनों को रोका गया और अभियान में सैकड़ों अधिकारियों को लगाया गया. जो ट्रेनें सुबह के समय रवाना होने वाली थीं, उनकी छानबीन की गयी. अधिकारी के अनुसार संभावित खतरे के बारे में मुंबई एटीएस से सूचना मिली और दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ को भी प्रक्रिया में शामिल रखा गया है. पठानकोट में वायुसेना स्टेशन पर हमले के बाद कल दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें