पंजाब सीमा पर BSF की तैनाती बढ़ाई जाए : बादल

पठानकोट : पंजाब में छह महीने के अंदर दूसरा आतंकी हमला होने के बाद राज्य के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आज पाकिस्तान के साथ लगी राज्य की सीमा पर और अधिक बीएसएफ जवानों को तैनात करने की मांग की और कहा कि राज्य पुलिस भविष्य में इस तरह के हमलों को रोकने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 4:21 PM

पठानकोट : पंजाब में छह महीने के अंदर दूसरा आतंकी हमला होने के बाद राज्य के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आज पाकिस्तान के साथ लगी राज्य की सीमा पर और अधिक बीएसएफ जवानों को तैनात करने की मांग की और कहा कि राज्य पुलिस भविष्य में इस तरह के हमलों को रोकने के लिए ‘सुरक्षा की दूसरी पंक्ति’ तैयार करेगी.

बादल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम भारत सरकार को पत्र लिखकर अनुरोध कर रहे हैं कि जम्मू कश्मीर से लगी सीमा की तरह पंजाब में भी बीएसएफ की तैनाती बढाई जानी चाहिए.” उन्होंने कहा, ‘‘कम से कम इस इलाके में (गुरदासपुर और पठानकोट में) बीएसएफ की तैनाती बढाई जानी चाहिए क्योंकि दूसरी या तीसरी बार इस तरह की घटना घटी है.” उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य पुलिस सुरक्षा की दूसरी पंक्ति तैयार करने के लिये ‘मास्टर प्लान’ तैयार करेगी.

बादल ने पठानकोट में आतंकी हमलों के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. बादल के मुताबिक उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सीमा पर सभी संवेदनशील बिंदुओं का नक्शा बनाने का निर्देश दिया है.

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कुछ आतंकवादी सीमा से हमारे क्षेत्र में घुस आते हैं तो हमें इस बारे में सोचना चाहिए कि किस तरह सुरक्षा के लिये दूसरी पंक्ति तैयार कर सकते हैं.” बादल ने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि तकनीक का इस्तेमाल किया जाए.

हम देखेंगे कि किस तरह सुरक्षा के लिये दूसरी पंक्ति तैयार की जा सकती है. हमें खासतौर पर इस क्षेत्र में, गुरदासपुर और पठानकोट में सीसीटीवी, लेजर तकनीक, ग्राउंड डिटेक्शन प्रणाली का इस्तेमाल करना होगा जिनका इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीमाओं पर किया जाता है.” उन्होंने कहा कि वह पंजाब पुलिस महानिदेशक से सभी विशेषज्ञों से संपर्क में रहने को कहेंगे.

Next Article

Exit mobile version