19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पठानकोट हमला भारत-पाक संबंधों को बिगाड़ देगा : कलराज मिश्र

कोयंबटूर: अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब पठानकोट में महत्वपूर्ण वायु सेना केंद्र पर आतंकवादी हमले को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण ‘ बताते हुए केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने आज कहा कि यह भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को बिगाडने की कोशिश है. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया लाहौर यात्रा से बने ‘अच्छे […]

कोयंबटूर: अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब पठानकोट में महत्वपूर्ण वायु सेना केंद्र पर आतंकवादी हमले को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण ‘ बताते हुए केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने आज कहा कि यह भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को बिगाडने की कोशिश है. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया लाहौर यात्रा से बने ‘अच्छे माहौल’ को पचा नहीं पा रहे आतंकवादियों ने कल यह हमला किया.

केंद्रीय एमएसएमई मंत्री ने कहा , ‘‘केवल भारत और पाकिस्तान ही नहीं मोदी के दौरे से दुनिया भर में अच्छा माहौल बना है. हालांकि आतंकवादियों ने वायु सेना (केंद्र) को निशाना बनाकर पडोसी देशों के बीच संबंधों को बिगाडने की कोशिश की है. ‘ एक सवाल का जवाब देते हुए मिश्र ने खुफिया नाकामी के आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा , ‘‘बिल्कुल नहीं. खुफिया से पल पल की जानकारी मिली और इसलिए हमें उन्हें रोकने में सहायता मिली. देश में आतंकवादियों के मंसूबों को सफल नहीं होने दिया जाएगा. ‘ उन्होंने भाकपा के वरिष्ठ नेता ए बी वर्धन के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह एक अच्छे नेता और सांसद थे और उन्होंने श्रमिकों के लिए काफी काम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें