नयी दिल्ली : पठानकोट हमले के बाद दिल्ली हाइ अलर्ट पर है. खुफिया सूत्रों के हवाले से यह खबर आयी है कि आतंकी दिल्ली को दहलाने की फिराक में हैं. इसके लिए बकायदा दिल्ली में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी दिल्ली में प्रवेश कर चुके हैं. सूत्रों के हवाले से जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक यह आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. खुफिया विभाग ने दिल्ली पुलिस को चेतावनी देने के साथ आगाह भी किया है कि यह आतंकी भीड़-भाड़ वाली जगहों को अपने निशाने पर ले सकते हैं.
सूचना मिलने के बाद नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के साथ दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ आने-जाने वालों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है. इतना ही नहीं सभी जगहों पर सुरक्षा बलों द्वारा डॉग स्क्वॉयड के साथ चेंकिग की जा रही है. दिल्ली रेलवे स्टेशन,कनॉट प्लेस के साथ राजीव चौक मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा को हाइ अलर्ट कर दिया गया है. खुफिया विभाग के सूचना के बाद से ही राजपथ,इंडिया गेट के अलावा दिल्ली के और कई संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. पुलिस के जवान हथियारों से लैस होकर हर जगह अपनी कड़ी निगाह बनाए हुए हैं. खुफिया विभाग द्वारा दी गयी सूचना को विशेष प्रभाव से प्रायरिटी पर लेते हुए यह कदम एहतियातन उठाया गया है.