मुफ्ती मोहम्मद सईद ICU में स्थिति अभी भी नाजुक

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की हालत आज भी ‘‘नाजुक लेकिन स्थिर’ बनी हुई है. उन्हें 10 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने सीने में संक्रमण रोकने के लिए प्रयास किये. सईद (79) को 24 दिसंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था और उनको अस्पताल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 6:54 PM

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की हालत आज भी ‘‘नाजुक लेकिन स्थिर’ बनी हुई है. उन्हें 10 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने सीने में संक्रमण रोकने के लिए प्रयास किये. सईद (79) को 24 दिसंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था और उनको अस्पताल के सघन निगरानी कक्ष में रखा गया है.

उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने आज कहा कि उनकी की स्थिति में कल की तुलना में आज कोई परिवर्तन नहीं है. एम्स ने उनकी स्थिति को लेकर कल रात एक बयान जारी किया था जिसमें उनकी हालत ‘‘नाजुक लेकिन स्थिर’ बतायी गयी थी. पिछले साल एक मार्च को मुख्यमंत्री बने सईद को बुखार और नाक में दर्द के कारण अत्यधिक थकान की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी चिकित्सा जांच के दरम्यान एम्स के डॉक्टरों ने उनमें रक्त की कमी, निमोनिया और सेपसिस का पता लगाया.
चिकित्सकों ने कहा कि संक्रमण के उपचार के लिए सईद को उच्च क्षमता के एंटीबायोटिक दवा की खुराक दी जा रही है और फेफडों को राहत देने के लिए ऑक्सीजन दिया जा रहा है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज एम्स का दौरा किया और सईद के परिवार वालों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. सईद के परिवार वालों से मिलने के बाद अब्दुल्ला ने ट्वीट किया ‘‘मुफ्ती साहब के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए एम्स का दौरा किया. उनकी सेहत में तेजी से और संपूर्ण सुधार के लिए प्रार्थना कर रहा हूं.’

Next Article

Exit mobile version