“मेरा भाई कर्मभूमि में अर्जुन की तरह शहीद हुआ”

नयी दिल्ली : पठानकोट आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन के परिवार वालों ने कहा कि निरंजन को खोने का दुख है , लेकिन उस पर हम सबको गर्व है. लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन कुमार के पिता ने कहा, ‘शुरुआती दिनों से ही वह आर्मी में जाना चाहता था. उसे बचपन से ही आर्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 8:57 PM

नयी दिल्ली : पठानकोट आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन के परिवार वालों ने कहा कि निरंजन को खोने का दुख है , लेकिन उस पर हम सबको गर्व है. लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन कुमार के पिता ने कहा, ‘शुरुआती दिनों से ही वह आर्मी में जाना चाहता था. उसे बचपन से ही आर्मी का ड्रेस पसंद था.’दो साल पहले वह जम्मू कश्मीर में था और उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद वापस ड्यूटी पर जाते हुए उसने मुझे बताया कि वह NSG के लिए चुन लिया गया.

निरंजन के बहन ने मीडिया को बताया कि उसने जीवन में बहुत संघर्ष किया. मैंने गीता पढ़ा है और मेरे लिए वह अर्जुन है, जो कर्मभूमि के लिए शहीद हुआ. शहीद कर्नल के भाई ने कहा कि मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है. मुझे उस पर गर्व है. आखिरी बार 31 की रात मेरी बात हुई थी उनसे. उन्होंने मुझे हैपी न्यू इयर विश किया.

Next Article

Exit mobile version