पठानकोट आतंकी हमला : PM मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पठानकोट वायुसेना अड्डे पर आतंकवादी हमले के कारण उत्पन्न स्थिति की आज रात समीक्षा की. समझा जाता है कि इसके कारण पाकिस्तान के साथ संबंधों पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में उन्होंने शीर्ष अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया. पीएम मोदी ने कर्नाटक के अपने दो दिवसीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 9:19 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पठानकोट वायुसेना अड्डे पर आतंकवादी हमले के कारण उत्पन्न स्थिति की आज रात समीक्षा की. समझा जाता है कि इसके कारण पाकिस्तान के साथ संबंधों पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में उन्होंने शीर्ष अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया. पीएम मोदी ने कर्नाटक के अपने दो दिवसीय दौरे से लौटने के कुछ ही देर बाद ही शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और विदेश सचिव एस जयशंकर शामिल थे.

सूत्रों ने बताया कि यह बैठक दो घंटे से अधिक समय तक चली. पीएमओ ने ट्वीट कर बैठक शुरु होने पर बताया, दिल्ली में उतरते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनएसए, विदेश सचिव एवं अन्य अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. बैठक के दौरान समझा जाता है कि डोभाल ने हमले की विस्तृत जानकारी दी जो कल तड़के से ही जारी है.

यह भी समझा जाता है कि हमले के पाकिस्तान के साथ संबंधों पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में भी विचार विमर्श किया गया. यह हमला ऐसे समय हुआ जबकि महज एक हफ्ते से कम समय पहले पीएम मोदी ने लाहौर की अचानक यात्रा कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनके जन्मदिन की बधाई दी थी. इस दौरे का मसकद द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाना था. शरीफ अपनी पौत्री के विवाह के लिए लाहौर आए हुए थे.

इससे पहले आज दिन में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने प्रधानमंत्री को पठानकोट वायुसेना ठिकाने की नवीनतम स्थिति के बारे में जानकारी दी. दोनों कर्नाटक के तुमकुरु में एचएएल के एक कार्यक्रम में मौजूद थे. पठानकोट वायुसेना ठिकाने पर कल ही आतंकवादियों ने हमला किया था और उनके खिलाफ अभियान आज भी जारी है. सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया है और माना जा रहा है कि दो और आतंकवादी अभी भी ठिकाने के भीतर छुपे हुए हैं. आतंकवादियों के सफाये के लिए एक अभियान जारी है. .

वायुसेना ठिकाने में जहां आतंकवादी छुपे हुए हैं वहां पर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच ताजा गोलीबारी होने की जानकारी मिली है. सशस्त्र बलों, पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की ओर से एक संयुक्त तलाशी अभियान अभी भी चल रहा है. एनआईए ने आतंकवादी हमला मामले की जांच शुरु कर दी है.

Next Article

Exit mobile version