#earthquake :गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने स्थिति का लिया जायजा

गुवाहाटी : पूर्वोत्तर भारत में आज तडके आए भूकंप के बाद स्थिति का जायजा ले रहे गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के दल भूकंप प्रभावित इलाकों की ओर रवाना हो गए हैं. सिंह ने कहा कि गृह मंत्रालय पूर्वोत्तर इलाके में भूकंप के बाद स्थिति पर सक्रिय नजर रखे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 10:16 AM

गुवाहाटी : पूर्वोत्तर भारत में आज तडके आए भूकंप के बाद स्थिति का जायजा ले रहे गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के दल भूकंप प्रभावित इलाकों की ओर रवाना हो गए हैं. सिंह ने कहा कि गृह मंत्रालय पूर्वोत्तर इलाके में भूकंप के बाद स्थिति पर सक्रिय नजर रखे हुए है. एनडीआरएफ के दल प्रभावित इलाकों की ओर रवाना हो गए है. इनमें गुवाहाटी के दल भी शामिल हैं.

सिंह असम की दो दिवसीय यात्रा के मद्देनजर कल रात गुवाहाटी में थे और उन्होंने भी भूकंप के झटके महसूस किए. गृह मंत्री ने फोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्थिति और राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा कि उन्होंने सिंह से भूकंप के बाद स्थिति पर नजर रखने को कहा है. सिंह ने इलाके के मुख्यमंत्रियों से भी बात की और हर राज्य की स्थिति का जायजा लिया.

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि स्थिति की समीक्षा के लिए कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति एक बैठक कर रही है. पूर्वोत्तर इलाके में आज तडके 6.8 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र मणिपुर के तमेंगलोंग में है.

Next Article

Exit mobile version