Loading election data...

पठानकोट आतंकी हमला : एनआईए ने तीन मामले दर्ज किए

नयी दिल्ली: एनआईए ने पंजाब के पठानकोट में वायुसेना स्टेशन पर हुए आतंकवादी हमले के पीछे की पूरी साजिश की जांच के लिए आज तीन मामले दर्ज किए और समझा जाता है कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश..ए..मोहम्मद ने इस हमले को अंजाम दिया है. ये मामले शुरु में पठानकोट में स्थानीय पुलिस द्वारा दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 12:51 PM

नयी दिल्ली: एनआईए ने पंजाब के पठानकोट में वायुसेना स्टेशन पर हुए आतंकवादी हमले के पीछे की पूरी साजिश की जांच के लिए आज तीन मामले दर्ज किए और समझा जाता है कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश..ए..मोहम्मद ने इस हमले को अंजाम दिया है.

ये मामले शुरु में पठानकोट में स्थानीय पुलिस द्वारा दर्ज किए गए थे और बाद में उन्हें राष्ट्रीय जांच एजेंसी :एनआईए: को सौंप दिया गया। एनआईए की स्थापना मुंबई आतंकवादी हमले के बाद देश के सभी आतंकवादी मामलों की जांच के लिए की गयी थी. पहला मामला पुलिस अधीक्षक सलविंदर सिंह के अपहरण से संबंधित है जबकि दूसरा मामला टैक्सी ड्राइवर इकागर सिंह की हत्या से संबंधित है. दोनों मामले पठानकोट के नरोट जयमाल सिंह पुलिस स्टेशन में दर्ज किए गए थे.

तीसरा और मुख्य मामला पठानकोट के पुलिस स्टेशन डिविजन नंबर दो में दर्ज किया गया और यह पठानकोट में वायुसेना स्टेशन पर आतंकवादी हमले से संबंधित है.महानिरीक्षक रैंक के एक अधिकारी की अगुवाई में एनआईए की 20 सदस्यीय टीम चल रही जांच की निगरानी के लिए दो जनवरी से ही पठानकोट में मौजूद है.पुलिस अधीक्षक रैंक के एक अधिकारी को मामले में मुख्य जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए ने भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून और हथियार कानून की विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.सूत्रों ने कहा कि पठानकोट अभियान के समाप्त होने के संबंध में थलसेना और एनएसजी द्वारा घोषणा किए जाने के बाद एनआईए सबूत और आतंकवादियों के शव अपने कब्जे में ले लेगी.

सूत्रों ने बताया कि एनआईए को सौंपी गयी जांच के दायरे में आतंकवादियों का भारत में प्रवेश, टैक्सी चालक इकागर सिंह की हत्या, पंजाब में पुलिस अधीक्षक रैंक के एक अधिकारी का अपहरण और वायुसेना परिसर में प्रवेश भी शामिल रहेंगे.

सूत्रों ने कहा कि जांचकर्ता आतंकवादियों द्वारा पाकिस्तानी धरती पर रची साजिश का भी पता लगाने का प्रयास करेंंगे और अगर संभव हुआ तो उस देश में ‘‘राष्ट्र और राष्ट्रेतर’ तत्व का भी पता लगाएंगे.उन्होंने कहा कि एनआईए वायुसेना के बर्खास्त कर्मी रंजीत केके से पूछताछ कर सकती है या उसे हिरासत में पूछताछ की अनुमति मांग सकती है. दिल्ली पुलिस ने आईएसआई को सूचना देने के आरोप में रंजीत को गिरफ्तार किया है.पाकिस्तान की सीमा के पास स्थित पठानकोट प्रतिष्ठान मिग..21 युद्धक विमानों और एमआई..25 युद्धक हेलीकाप्टरों का बेस है. भारत ने पिछले महीने चार ऐसे हेलीकाप्टर अफगानिस्तान को भेंट किए थे.

एनएसजी और सेना ने साझा बयान में कहा, जारी रहेगा तलाशी अभियान, सभी लोग सुरक्षित

एयरबेस में अंदर आज एनएसजी और सेना ने शाम को एक बार फिर साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पठानकोट हमले की ताजा स्थिति से अवगत कराया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गयी कि अभी भी ऑपरेशन जारी रहेगा. एयरबेस में मौजूद सेना के परिवार वाले और सेना की संपत्ति सुरक्षित है इसे किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है. एयरबेस का इलाका बहुत बड़ा है इसलिए अभी इन इलाकों में तलाशी अभियान जारी रहेगा. सेना और एनएसजी के साझा ऑपरेशन में कई आतंकी मारे गये अब आसपास के इलाके को सेना के जवान सुरक्षा के लिहाज से जांच रहे हैं.

सुबह भी सेना और एनएसजी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हालात से अवगत कराते हुए बताया था कि अभी भी दो आतंकी अंदर छिपे हैं हालांकि बाद में आतंकियों के मारे जाने की खबर सामाचार एजेंसी के माध्यम से खबर आयी की पांचवा आतंकी भी मारा गया. वहीं एनएसजी के आईजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने 4 आतंकियों को मार गिराया है. पठानकोट एक बड़ा एयरबेस है. आतंकियों ने पूरी तैयारी के साथ यहां हमला किया है. ऑपरेशन में सुरक्षा पर जोर दिया जा रहा है. इस हमले में घायल लोगों को उचित इलाज मुहैया कराया जा रहा है. सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों का संयुक्त ऑपरेशन फिलहाल जारी है.

उन्होंने कहा कि जब तक पूरी तरह एयरबेस से आतंकियों के खात्मे की पुष्टि नहीं हो जाती ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा. ब्रिगेडियर बेवली ने ऑपरेशन के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि बीते 57 घंटे से ऑपरेशन लगातार जारी है. फिलहाल एनकाउंटर खत्म होने के बारे में कुछ स्पष्‍ट रुप से नहीं कहा जा सकता है. जैसे ही एयरबेस से सभी आतंकियों के खात्मे की पुष्टि होगी तो उसकी सूचना दी जाएगी. उन्होंने ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए जवानों को नमन किया.

सेना के अधिकारियों ने कहा कि ऑपरेशन जारी है. सुबह एयरबेस के अंदर रुक-रुक कर गोलीबारी जारी थी. सेना की नई टुकड़ी को अंदर भेजा गया है. ऑपरेशन पर हेलीकॉप्टर के जरिए भी नजर रखी जा रही है.आपको बता दें कि पंजाब के पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन पर हुए आतंकी हमले के तीसरे दिन सेना का ऑपरेशन अंतिम दौर पर पहुंच चुका है. शनिवार तड़के 3 बजे यहां जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया था. तब से अब तक लगातार फायरिंग और धमाके जारी हैं. अबतक 4 आतंकी मारे जा चुके हैं जबकि सेना के 7 कमांडो और जवान इस ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version