महिलाओं पर विवादास्पद बयान देकर फंसे अब्दुल्ला, माफी मांगी
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने लड़कियों पर एक विवादास्पद बयान देकर फंस गये हैं. फारुख अब्दुल्ला ने प्रेस के सामने कहा कि मौजूदा माहौल में लड़कियों से बात करने में डर लगता है. उन्होंने कहा कि मैं तो अपने ऑफिस में अपने लिए कोई लड़की सहकर्मी नहीं रखूंगा, पता नहीं कब कोई […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने लड़कियों पर एक विवादास्पद बयान देकर फंस गये हैं. फारुख अब्दुल्ला ने प्रेस के सामने कहा कि मौजूदा माहौल में लड़कियों से बात करने में डर लगता है. उन्होंने कहा कि मैं तो अपने ऑफिस में अपने लिए कोई लड़की सहकर्मी नहीं रखूंगा, पता नहीं कब कोई आरोप लगा दे और मैं भी जेल चला जाऊं. उन्होंने कहा कि रेप तो होना ही नहीं चाहिए. आज भी बहुत घरों में बेटी के जन्म होने पर दुख जताया जाता है. फारुक अब्दुल्ला के इस बयान से महिला संगठन ने विरोध जताया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से बयान पर माफी मांगने को कहा है.
हालांकि बाद में फारुक अब्दुल्ला ने अपने बयान पर यह कहते हुए माफी मांग ली कि अगर इससे किसी को दुख पहुंचा हो, तो मैं माफी चाहता हूं. गौरतलब है कि फारुक के बयान के बाद उमर अब्दुल्ला ने ट्विट किया था कि उम्मीद है पापा अपने बयान पर माफी मांगेंगे. उमर के ट्विट के बाद फारुक ने माफी मांग ली. इससे पहले भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि एक जिम्मेदार व्यक्ति का संसद परिसर में इस तरह का बयान देना आपत्तिजनक है. इससे समाज में गलत संदेश जाता है और उन्हें तुरंत अपना बयान वापस लेना चाहिए.
* अंबिका सोनी ने फारुकअब्दुल्ला का कियाबचाव
कांग्रेस की महासचिव अंबिका सोनी ने फारुक अब्दुल्ला का बचाव किया है. सोनी ने कहा कि अब्दुल्ला ने बड़े हल्के अंदाज में बयान दिया है. उन्हें जब लगेगा तो वे खुद ही बयान पर खेद जताएंगे.
गौरतलब हो की समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने भी महिलाओं पर विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि महिला हिंसा को लेकर कानून बनाया जा रहा था तभी मैंने कहा था कि इस कानून की वजह से अधिकारी महिलाओं को नौकरी पर रखने से कतरायेंगे.