22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”चाय” के बदले शहीद हुए सात जवान : शिवसेना

मुंबई : पठानकोट आतंकवादी हमले को लेकर शिवसेना ने प्रधानमंत्री के विदेश नीति की आलोचना की है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा है कि हमारा देश लड़ाई लड़ रहा है. मात्र 6 से 7 आतंकियों ने हमारे खिलाफ लड़ाई छेड़ दी है. इन्होंने हमें चुनौती दी है. हम केवल ढोल पीटते […]

मुंबई : पठानकोट आतंकवादी हमले को लेकर शिवसेना ने प्रधानमंत्री के विदेश नीति की आलोचना की है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा है कि हमारा देश लड़ाई लड़ रहा है. मात्र 6 से 7 आतंकियों ने हमारे खिलाफ लड़ाई छेड़ दी है. इन्होंने हमें चुनौती दी है. हम केवल ढोल पीटते रहते हैं. संपादकीय में लिखा गया है कि गृह सचिव बयान देते हैं कि ऑपरेशन खत्म होने के बाद बतायेंगे कि आतंकियों की संख्‍या कितनी है इसका अर्थ यह हुआ की सरकार खुद अंधेरे में है.

शिवसेना ने मुखपत्र के माध्‍यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके पुराने दिनों की याद दिलायी. संपादकीय में लिखा गया कि प्रधानमंत्री बनने के पहले मोदी जी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बंदूक की गोली के बीच वार्ता संभव नहीं हो सकती. अब मोदी अपने बात से मुकर रहे हैं. देश को पुराने जोश वाला ही प्रधानमंत्री चाहिए.पाकिस्तान को कटघरे में खड़ा करते हुए शिवसेना ने कहा कि पाकिस्तान केवल निंदा को ढोल पीटकर दिखावा न करे. वह मोस्ट वांटेड आतंकियों को भारत को सौंपे.

संपादकीय में लिखा गया है कि मोदी के ‘चाय’ के कारण हमारे सात जवान शहीद हो गए. मोदी को विदेश दौरा छोड़ देश पर ध्‍यान देना चाहिए क्योंकि जब हमारे ऊपर आतंकी हमला हुआ तो कोई भी देश हमारी मदद को नहीं दौड़ा.

शिवसेना ने कहा कि सीमा ही नहीं देश की आतंरिक सुरक्षा भी धाराशाई हो गई है जो चिंता का विषय है. कठिनाई के दौर में सरकार के विरोध में बोलना ठीक नहीं है. टीका-टिप्पणी नहीं करते हुए सरकारी कार्रवाई का समर्थन करो क्योंकि यह देश की सुरक्षा का मामला है. लेकिन सुरक्षा का मामला होने के बाद भी क्या सरकार गंभीर दिख रही है? सिर्फ 6-7 आतंकियों ने फौज को चुनौती दे दी है. इस हमले में सात जवान शहीद हुए हैं जबकि 50 घायल हैं.’ आगे सामना में पीएम और रक्षामंत्री को सलाह देते हुए लिखा है, ‘इस हिसाब से पता चलता है कि सिर्फ 6 सनकी आतंकियों ने हिंदुस्तान की इज्जत तार-तार कर दी. रक्षामंत्री और प्रधानमंत्री वगैरह इससे सबक लें.’

आपको बता दें कि भारत सरकार ने पाकिस्तान को पठानकोट आतंकवादी हमले के सबूत दिए है जिसपर पाकिस्तान ने कहा है कि भारत से मिले सबूत पर वह काम कर रहा है.

वहीं पहली बार पाकिस्तान का नाम लेकर सरकार के बड़े मंत्री नितिन गडकरी ने निशाना साधा है और कहा है कि ईंट का जवाब हम पत्थर से देंगे. इधर पठानकोट एयर फ़ोर्स सेंटर में 75 घंटो से लगातार मुठभेड़ जारी है. चश्मदीदों की माने तो बीती देर रात से एयर फ़ोर्स सेंटर में फायरिंग नहीं हुई है. इलाके में हेलीकाप्टर से निगरानी रखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें