मानवता के पथ प्रदर्शक थे मंडेला : सोनिया
नयी दिल्ली : रंगभेद विरोधी आंदोलन के प्रणेता डॉ नेल्सन मंडेला को साहस, बलिदान और क्षमा की प्रतिमूर्ति बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि वह पूरी मानवता के लिए पथ प्रदर्शक थे. सोनिया गांधी ने लोकसभा में मंडेला को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दुनिया ने आज उस महान व्यक्तित्व को […]
नयी दिल्ली : रंगभेद विरोधी आंदोलन के प्रणेता डॉ नेल्सन मंडेला को साहस, बलिदान और क्षमा की प्रतिमूर्ति बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि वह पूरी मानवता के लिए पथ प्रदर्शक थे.
सोनिया गांधी ने लोकसभा में मंडेला को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दुनिया ने आज उस महान व्यक्तित्व को खो दिया जिसने रंगभेद, दमन, भेदभाव और गरीबी के खिलाफ जीवन भर पूरे साहस के साथ संघर्ष किया और हम महसूस करते हैं कि उनके निधन से हमने अपने प्यारे पिता को खो दिया.
उन्होंने कहा कि वह करीब 27 वर्ष तक जेल में रहे लेकिन उनका साहस नहीं टूटा. जेल से बाहर निकलने और सत्ता हासिल करने के बाद भी उन्होंने बदले की भावना से काम नहीं किया बल्कि दक्षिण अफ्रीका को एकता के सूत्र में बांध कर सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए काम किया.
सोनिया ने कहा कि वह सही अर्थो में नेता थे जो सभी लोगों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते थे. उन्होंने पांच साल तक राष्ट्रपति रहने के बाद पद छोड़ कर पूरी दुनिया को अद्भुद संदेश दिया.
उन्होंने कहा, मंडेला साहस, बलिदान और क्षमा की प्रतिमूर्ति थे. वे पूरी मानवता के नेता थे. दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाने और जेल से रिहा होने के बाद जुल्म ढाने वाले श्वेतों को क्षमा करने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले निर्वाचित अश्वेत राष्ट्रपति मंडेला का दुनिया भर में बहुत सम्मान है.
मंडेला का 95 साल की उम्र में आज तड़के जोहानिसबर्ग में निधन हो गया.